Kanpur News Live Today: पीयूष जैन के खिलाफ सोना तस्करी मामले कोर्ट में शुरू होगी सुनवाई, कस्टम ने दर्ज कराया था परिवाद
Piyush Jain News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर कस्टम विभाग ने सोना तस्करी मामले में परिवाद दायर कराया था। इस मामले की सुनवाई के लिए विशेष लोक अभियोजक ने अर्जी दी है। इस मामले की सुनवाई शुरू होने जा रही है।
सुमित शर्मा, कानपुरः यूपी के कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर कानूनी शिकंजा कस सकता है। डॉयरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) अहमदाबाद की टीम की छापेमारी में पीयूष जैन के घर से करोड़ों की अकूत संपत्ति मिली थी, जिसमें 23 किलो विदेशी सोना बरामद हुआ था। लैब टेस्ट में विदेशी सोना में 99.86 प्रतिशत शुद्धता पाई गई थी। कस्टम विभाग ने 23 किलो सोना जब्त कर लिया है। इस विदेशी सोने की कीमत 11 करोड़ 37 लाख 35 हजार आंकी गई थी। कस्टम ने जांच के बाद सोना तस्करी मामले में 12 मई 2022 को परिवाद दाखिल कराया था।डीजीजीआई अहमदाबाद की टीम ने पीयूष जैन के आदंनपुरी स्थित आवास से 177.45 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की थी। कन्नौज स्थित आवास से जांच टीम ने 19 करोड़ रुपए नकद, 23 किलो सोना और 600 लीटर चंदन का तेल, जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए बताई जा रही थी। कन्नौज से मिले सोने के बिस्किट में विदेशी मार्क था। इसके साथ ही कन्नौज की एसबीआई बैंक के लॉकर से 9 लाख रुपए मिले थे। पीयूष जैन बीते 8 सितंबर 2022 को जमानत पर जेल से बाहर आया था।
भविष्य में यदि साक्ष्य मिले तो जांच खुली रहेगी
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ सोना तस्करी मामले की विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में होगी। विशेष लोक अभियोजक ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि परिवाद दाखिल करने के बाद अब तक अन्य किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए इस मामले में अब परिवाद की सुनवाई शुरू की जाए। इस मामले में यदि भविष्य में कभी किसी तरह के साक्ष्य या फिर कारोबारी की भूमिका सामने आती है, तो जांच उसके खिलाफ जांच प्रक्रिया खुली रहेगी।
कस्टम ने दर्ज कराया था परिवाद
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसमें एक जीएसटी चोरी और दूसरा विदेशी सोना तस्करी का था। विदेशी सोना तस्करी मामले की जांच के बाद कस्टम विभाग ने पीयूष जैन के खिलाफ मई 2022 में परिवाद दाखिल कराया था। इस मामले में विशेष लोक अभियोजक अंबरीष टंडन ने कोर्ट को बताया कि परिवाद दाखिल करने की तारीख से अभी तक किसी तरह के साक्ष्या या फिर प्रपत्र अभियोजक को प्राप्त नहीं हुए हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Piyush Jain News: इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर कस्टम विभाग ने सोना तस्करी मामले में परिवाद दायर कराया था। इस मामले की सुनवाई के लिए विशेष लोक अभियोजक ने अर्जी दी है। इस मामले की सुनवाई शुरू होने जा रही है।
भविष्य में यदि साक्ष्य मिले तो जांच खुली रहेगी
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ सोना तस्करी मामले की विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में होगी। विशेष लोक अभियोजक ने कोर्ट में अर्जी देकर कहा है कि परिवाद दाखिल करने के बाद अब तक अन्य किसी तरह के सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए इस मामले में अब परिवाद की सुनवाई शुरू की जाए। इस मामले में यदि भविष्य में कभी किसी तरह के साक्ष्य या फिर कारोबारी की भूमिका सामने आती है, तो जांच उसके खिलाफ जांच प्रक्रिया खुली रहेगी।
कस्टम ने दर्ज कराया था परिवाद
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिसमें एक जीएसटी चोरी और दूसरा विदेशी सोना तस्करी का था। विदेशी सोना तस्करी मामले की जांच के बाद कस्टम विभाग ने पीयूष जैन के खिलाफ मई 2022 में परिवाद दाखिल कराया था। इस मामले में विशेष लोक अभियोजक अंबरीष टंडन ने कोर्ट को बताया कि परिवाद दाखिल करने की तारीख से अभी तक किसी तरह के साक्ष्या या फिर प्रपत्र अभियोजक को प्राप्त नहीं हुए हैं।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप