Kanpur News: यह नदी नहीं, कानपुर का व्यस्त इलाका है…आखिर खलवा पुल में डूबकर मरने वालों की संख्या क्यों बढ़ती जा रही h3>
कानपुर के जूही इलाके में बना खलवा पुल बारिश के समय में नदी में तब्दील हो जाता है। दरअसल यह पुल लो लैंड एरिया में। यही वजह से जरा सी बारिश होते ही यहां जलजमाव हो जाता है। पिछले दिनों एक डिलिवरी ब्वाय की पुल में डूबकर जान चली गई थी।
सुमित शर्मा, कानपुरः यूपी के कानपुर का जूही ढ़ालूपुल (खलवा पुल) इंसानों के लिए काल बनता जा रहा है। जूही ढालूपुल में गत पांच सालों में चार लोग जल समाधि ले चुके हैं। बरसात के दिनों में ढ़ालूपुल नदी में तब्दील हो जाता है। बीते दिनों जोमैटो डिलीवरी ब्वाय की पुल में डूबकर मौत हो गई थी। डिलीवरी ब्वाय की मौत के बाद सियासी पारा चढ़ गया। इसपर जमकर राजनीति हुई, और नगर-निगम के जिम्मेदार अधिकारी निशाने पर थे। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ढ़ालूपुल में पानी क्यों भरता है, इसके पीछे तकनीकी खामी क्या है।जूही थाना क्षेत्र स्थित ढ़ालूपुल (खलवा पुल) का निर्माण अंग्रेजों ने कराया था। अंग्रेजों ने पुल का निर्माण उस वक्त की आबादी के हिसाब से कराया था। इसके साथ ही ढ़ालूपुल के नीचे अंडरग्राउंड पाइप पड़े हुए हैं। पुल का पानी सीसामऊ नाले से होकर सीधे गंगा में गिरता था। जब सीसामऊ नाले को टेप किया गया, तो ढ़ालूपुल के नीचे पड़ी पाइप लाइनों को ढ़ूंढने में बड़े-बड़े इंजीरियरों के पसीने छूट गए थे।
तीन करोड़ की लागत से बना संपवेल
ढ़ालूपुल के जलभराव को रोकने के लिए नगर निगम ने 2017 में तीन करोड़ की लागत से जल निकासी के लिए संपवेल का निमार्ण कराया था। इस संपवेल मोटर लगाईं गईं हैं। संपवेल में लगी मोटर पुल में भरे पानी को निकालने का काम करती है। लेकिन संपवेल का निर्माण होने के बाद भी ढ़ालूपुल का जलभराव कम नहीं हुआ। इसके साथ ही साल दर साल डूब कर मरने वालों का आकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
संपवेल में लगी हैं चार मोटर
ऑपरेटर प्रदीप ने बताया कि संपवेल में चार मोटर लगाई गईं हैं जिसमें से एक मोटर खराब है। दो मोटर चालू हालत में हैं, एक मोटर को रिजर्व में रखा गया है। प्रदीप का कहना है कि हल्की और मध्यम बारिश होती है, तो पुल का पानी आसानी से निकल जाता है। लेकिन जब लगातार तेज बारिश होती तो, पुल में जलभराव हो जाता है। संपवेल से पानी निकालने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है। पानी निकलने के बाद पुल के नीचे कीचड़ जमा हो जाता है।
पांच साल में चार की डूबकर मौत
संपवेल के निर्माण के दो साल तक सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन 2019 के बाद हादसों का दौर शुरू हो गया। वर्ष 2019 में यशोदा में रहने वाले बुजुर्ग पुरोहित साइकिल से पुल पार कर रहे थे, इसी दौरान उनकी पानी में डूबकर मौत हो गई थी। इसके बाद 2020 में एक रिक्शा चालक की डूबकर मौत हो गई थी। साल 2022 में एक भी एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी। 22 जून 2023 की रात जोमैटो डिलीवरी ब्वाय चरन सिंह की डूबकर मौत हो गई। चरन सिंह पानी के बीच फंसे कार सवारों को बचाने के लिए गए थे।
लो लैंड एरिया में बना है पुल
नगर आयुक्त शिवशरणाप्पा जीएन के मुताबिक, जूही ढ़ालूपुल लो लैंड एरिया में बना हुआ है। इसकी वजह से पुल में जलभराव हो जाता है। इसके बाद संपवेल में लगी मोटर से पुल का पानी निकाला जाता है। पुल के निमार्ण से ही जल भराव की समस्या बनी हुई है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
कानपुर के जूही इलाके में बना खलवा पुल बारिश के समय में नदी में तब्दील हो जाता है। दरअसल यह पुल लो लैंड एरिया में। यही वजह से जरा सी बारिश होते ही यहां जलजमाव हो जाता है। पिछले दिनों एक डिलिवरी ब्वाय की पुल में डूबकर जान चली गई थी।
तीन करोड़ की लागत से बना संपवेल
ढ़ालूपुल के जलभराव को रोकने के लिए नगर निगम ने 2017 में तीन करोड़ की लागत से जल निकासी के लिए संपवेल का निमार्ण कराया था। इस संपवेल मोटर लगाईं गईं हैं। संपवेल में लगी मोटर पुल में भरे पानी को निकालने का काम करती है। लेकिन संपवेल का निर्माण होने के बाद भी ढ़ालूपुल का जलभराव कम नहीं हुआ। इसके साथ ही साल दर साल डूब कर मरने वालों का आकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।
संपवेल में लगी हैं चार मोटर
ऑपरेटर प्रदीप ने बताया कि संपवेल में चार मोटर लगाई गईं हैं जिसमें से एक मोटर खराब है। दो मोटर चालू हालत में हैं, एक मोटर को रिजर्व में रखा गया है। प्रदीप का कहना है कि हल्की और मध्यम बारिश होती है, तो पुल का पानी आसानी से निकल जाता है। लेकिन जब लगातार तेज बारिश होती तो, पुल में जलभराव हो जाता है। संपवेल से पानी निकालने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है। पानी निकलने के बाद पुल के नीचे कीचड़ जमा हो जाता है।
पांच साल में चार की डूबकर मौत
संपवेल के निर्माण के दो साल तक सबकुछ ठीक चलता रहा, लेकिन 2019 के बाद हादसों का दौर शुरू हो गया। वर्ष 2019 में यशोदा में रहने वाले बुजुर्ग पुरोहित साइकिल से पुल पार कर रहे थे, इसी दौरान उनकी पानी में डूबकर मौत हो गई थी। इसके बाद 2020 में एक रिक्शा चालक की डूबकर मौत हो गई थी। साल 2022 में एक भी एक युवक की डूबकर मौत हो गई थी। 22 जून 2023 की रात जोमैटो डिलीवरी ब्वाय चरन सिंह की डूबकर मौत हो गई। चरन सिंह पानी के बीच फंसे कार सवारों को बचाने के लिए गए थे।
लो लैंड एरिया में बना है पुल
नगर आयुक्त शिवशरणाप्पा जीएन के मुताबिक, जूही ढ़ालूपुल लो लैंड एरिया में बना हुआ है। इसकी वजह से पुल में जलभराव हो जाता है। इसके बाद संपवेल में लगी मोटर से पुल का पानी निकाला जाता है। पुल के निमार्ण से ही जल भराव की समस्या बनी हुई है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.