Kanpur Fire: शटर खोलते ही धधक उठी लपटें, 4 दिन से दहक रहे कानपुर को उम्मीद- आज 100 फीसदी कंट्रोल होगी आग
शटर काटते ही धधकी आग
कपड़ा मार्केट में लगी आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी, एसडीआरएफ की टीम लगातार चार दिनों से आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं। सोमवार को 97 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया था। एनडीआरएफ की टीमें दुकानों के शटर और दीवार काट कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान एआर टॉवर, सुपर हमराज, हमराज कॉम्पलेक्स में कई हिस्सों में फिर से आग धधक उठी। वहीं हमराज कॉम्पलेक्स में 600 दुकाने आग की चपेट में आने की आशंका जताई जा रही है। 600 में से 250 दुकानें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं हैं।
300 दुकानों की आग बुझाई गईं
रविवार से सोमवार तक एनडीआरएफ की टीम ने हमराज कॉम्पलेक्स में 200, एआर टॉवर में 50 और सुपर हमराज में 50 दुकानों के शटर काटकर आग बुझाई है। आग की वजह शटर और दीवारों में हीट है। जिसकी वहज से ऑपरेशन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
टॉवरों के अंदर से आईं हैरान करने वाली तस्वीरें
सोमवार को धधकते हुए टॉवरों को पानी डालकर ठंडा किया गया। इसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें टॉवर के अंदर दाखिल हुईं। आम पब्लिक को जर्जर खड़े टॉवर के अंदर जाने से रोका गया है। टॉवर के अंदर तबाही का नजारा देखकर हर कोई हैरान है।
स्लैब लटक रही हैं
एआर टॉवर, हमराज कॉम्पलेक्स के अंदर की तस्वीरें इस बात की तस्दीक कर रही हैं कि आग ने अंदर कैसी तबाही मचाई है। दुकानों और गोदामों के अंदर लगी आग से शटर तक गल गए हैं। टॉवरों की छतें नीचे लटक गईं हैं। दीवारें और छते किसी भी वक्त भरभरा कर गिर सकती हैं। छतों पर लगे लोहे के जाल के छज्जे तेढ़े हो गए हैं।