Kanpur Dehat: सरकारी दफ्तर में छलकाए जाम, वीडियो वायरल होने के बाद 3 कर्मचारियों पर हुई बड़ी कार्रवाई
Kanpur Dehat: सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुए एक वीडियो ने जिले में हडकंप मचा दिया। सरकारी दफ्तर में जिस तरह से बैठकर वहां के जिम्मेदार कर्मचारी शराब पी रहे हैं, इससे उनकी कार्यशैली व दफ्तर की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे।
कानपुर देहात: लोक निर्माण विभाग में बैठकर पैग लड़ाने वाले कर्मचारियों का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। मामला इतना तूल पकड़ गया कि जिले के आला अफसरों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। तब तीन सदस्यीय समिति गठित कर जांच कराई गई। 24 घंटे के अंदर समिति ने जांच रिपोर्ट सौंप दी। इसके बाद वायरल वीडियो सच साबित हुआ। शराब पीने वाले कर्मचारियों को अधीक्षण अभियंता ने तत्काल निलंबित कर अन्य प्रखंडों में संबद्ध कर दिया।सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुए एक वीडियो ने जिले में हडकंप मचा दिया। सरकारी दफ्तर में जिस तरह से बैठकर वहां के जिम्मेदार कर्मचारी शराब पी रहे हैं, इससे उनकी कार्यशैली व दफ्तर की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे। विभाग भी ऐसा जहां हर समय लोग उंगली उठाते रहते हैं। बात कर रहे हैं लोक निर्माण विभाग की। इस विभाग पर सडक़ निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल न रखने की उंगली हमेशा उठती रहती है। इस बार मामला कुछ हटकर था लेकिन ऐसा था जिस पर जिले की डीएम को तत्काल दखल देना पड़ा। दफ्तर के अंदर बैठकर कर्मचारी शराब की बोतल खोल रहे हैं। इसके बाद पैग बनाए जा रहे हैं। एक कर्मचारी मदहोश होकर गा भी रहा है। मेज पर दो बोतलें रखी दिख रही हैं। खाने के लिए भी कुछ रखा गया है।
वीडियो सीएम से लेकर विभागीय मंत्री सबको किया गया ट्वीट
लोक निर्माण विभाग के दफ्तर के अंदर शराब पीने का वीडियो जैसे ही लोगों के हाथ लगा उसे लोगों ने सीएम, विभागीय मंत्री, विभाग के बड़े अफसरों व जिले के डीएम को भी टैग करके ट्वीट कर दिया। इसके बाद मामले में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड नवीन शर्मा ने तीन जेई की समिति गठित कर जांच कराई। जांच में वीडियो करीब पांच साल पुराना बताया जा रहा है। तब ये कर्मचारी प्रांतीय खंड में ही तैनात थे हालाकि अब तीनों जिले में ही निर्माण खंड में तैनात हैं। जांच समिति की रिपोर्ट के बाद निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता एसके रावत व प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता नवीन शर्मा ने चिंहित किए गए निर्माण खंड प्रथम में तैनात प्रधान सहायक कमल अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी राम खिलावन, वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार को निलंबित किए जाने की संस्तुति कर रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को भेजी। अधिशासी अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम अधीक्षण अभियंता ने तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। अब इन्हें आरोप पत्र दिया जाएगा इसके बाद अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि ये गंभीर मामला सामने आया है।
वीडियो में दिख रहे हैं छह भरे गिलास
दफ्तर में शराब पीने का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें छह भरे गिलास दिख रहे हैं। इससे साफ है कि इसमें कई और लोग भी शामिल रहे हैं लेकिन उनके चेहरे वीडियो में नहीं दिखे हैं। चर्चा है कि आपसी खुन्नस के चलते वीडियो वायरल किया गया है। वहीं अधिशासी अभियंता नवीन शर्मा ने कहा कि वीडियो के अनुसार इसमें जो अन्य लोग शामिल हैं उन्हें चिंहित करने का काम चल रहा है। जल्द उनके नाम भी सामने आ जाएंगे। उनके विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई होगी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.
उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News
Kanpur Dehat: सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुए एक वीडियो ने जिले में हडकंप मचा दिया। सरकारी दफ्तर में जिस तरह से बैठकर वहां के जिम्मेदार कर्मचारी शराब पी रहे हैं, इससे उनकी कार्यशैली व दफ्तर की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे।
वीडियो सीएम से लेकर विभागीय मंत्री सबको किया गया ट्वीट
लोक निर्माण विभाग के दफ्तर के अंदर शराब पीने का वीडियो जैसे ही लोगों के हाथ लगा उसे लोगों ने सीएम, विभागीय मंत्री, विभाग के बड़े अफसरों व जिले के डीएम को भी टैग करके ट्वीट कर दिया। इसके बाद मामले में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड नवीन शर्मा ने तीन जेई की समिति गठित कर जांच कराई। जांच में वीडियो करीब पांच साल पुराना बताया जा रहा है। तब ये कर्मचारी प्रांतीय खंड में ही तैनात थे हालाकि अब तीनों जिले में ही निर्माण खंड में तैनात हैं। जांच समिति की रिपोर्ट के बाद निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता एसके रावत व प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता नवीन शर्मा ने चिंहित किए गए निर्माण खंड प्रथम में तैनात प्रधान सहायक कमल अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी राम खिलावन, वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार को निलंबित किए जाने की संस्तुति कर रिपोर्ट अधीक्षण अभियंता को भेजी। अधिशासी अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर शाम अधीक्षण अभियंता ने तीनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। अब इन्हें आरोप पत्र दिया जाएगा इसके बाद अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जाएगी। कहा कि ये गंभीर मामला सामने आया है।
वीडियो में दिख रहे हैं छह भरे गिलास
दफ्तर में शराब पीने का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें छह भरे गिलास दिख रहे हैं। इससे साफ है कि इसमें कई और लोग भी शामिल रहे हैं लेकिन उनके चेहरे वीडियो में नहीं दिखे हैं। चर्चा है कि आपसी खुन्नस के चलते वीडियो वायरल किया गया है। वहीं अधिशासी अभियंता नवीन शर्मा ने कहा कि वीडियो के अनुसार इसमें जो अन्य लोग शामिल हैं उन्हें चिंहित करने का काम चल रहा है। जल्द उनके नाम भी सामने आ जाएंगे। उनके विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई होगी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.