Kanpur: करौली सरकार बाबा भक्तों को बना रहे बड़ी ढाल, लिखवाई जा रही मन मुताबिक तहरीर! जानिए आश्रम का ये पूरा सच
Karauli Sarkar Kanpur: कानपुर करौली धाम के बाबा भक्तों को ढाल बनाकर उनसे तहरीर लिखवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आश्रम में आने वाले हर भक्त से पहले ही एक अप्लीकेशन लिखवाई जा रही है। इसके लिए बाबा खुद को नोएडा के डॉक्टर से मारपीट मामले में बचने की जुगत लगा रहे हैं।
हाइलाइट्स
- करौली सरकार चमत्कारी बाबा के आश्रम का सच
- बाबा के पक्ष में लिखवाया जा रहा है भक्तों से प्रार्थना पत्र
- नोएडा के डॉक्टर से मारपीट मामले में भी लगाया नया आरोप
करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया का विवादों से पुराना नाता रहा है। तीन साल पहले संतोष सिंह भदौरिया से करौली सरकार बन गए। बाबा ने मात्र तीन साल में आडंबर का दरबार लगाकर अकूत संपत्ति बना ली। अब उनकी लवकुश आश्रम में खुद की सरकार चल रही है। करौली शंकर महादेव दरबार का साम्राज्य 14 एकड़ में फैल गया। बाबा अपने आश्रम में झाड़फूंक-तंत्रमंत्र और हवन कर के लग्जरी जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन बाबा के ही कुछ भक्तों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दूसरों की बाधाएं दूर करने वाले बाबा के ऊपर बड़ी मुसीबत आने वाली है।
बाबा भक्तों को बना रहे ढाल
करौली शंकर महादेव दरबार में आने भक्तों से बाबा तहरीर लिखवा रहे हैं। बाबा शिकायती पत्रों के भक्तों के माध्यम से अपने लिए कानूनी दांव पेच से बचने की लिए सुरक्षा घेरा मजबूत करते दिख रहे। ताकि बाबा पुलिस और कोर्ट को दिखा सके कि आश्रम में आने भक्तों को किसी तरह की शिकायत नहीं है। कुछ भक्तों ने जो आरोप लगाए हैं, उसे एक साजिस के तहत फंसाने के लिए आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आश्रम में जितने भी भक्त आए, तो उनसे पहले थाना प्रभारी के नाम पर शिकायती पत्र लिखवाया गया।
भक्तों से क्या लिखवाया गया
करौली सरकार के आश्रम में आने एक बाराबंकी के एक भक्त अमरेश कुमार लिखते हैं कि हमारे पूज्य गुरूदेव के लिए आतंकवादी जैसा शब्द और अभ्रदतापूर्ण व्यवहार और गलत शब्द का प्रयोग किया जा रहा है। करौली धाम दरबार की मानहानि समस्त भक्तजनों की मानहानि का विषय है। एक भक्त भक्त लिखता है कि प्रार्थी आरएन मिश्रा की आस्था पर चोट पहुंचने के कारण डॉ. सिद्धार्थ द्वारा हमारे पूज्यनीय गुरू करौली सरकार महादेव पर अभद्र टिप्पणी करने पर कानूनी कार्रवाई के संबंध पत्र लिख रहा हूं। मैं टीवी पर लाइव देख रहा था। डॉ. सिद्वार्थ चौधरी ने हमारे पूज्य गुरूजी करौली शंकर महादेव पर फ्रॉड शब्द का प्रयोग सार्वजनिक रूप से किया है। इससे हमारी आस्था और विश्वास पर गहरा आघात लगा है। प्रार्थी दरबार वैदिक प्रक्रिया से पूण स्वस्थ्य हुआ है। दरबार के प्रति गहरी धार्मिक आस्था और विश्वास है।
सेवादार लिखवा रहे पत्र
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार से आश्रम में आने वाले सभी भक्तों से इसी तरह का प्रार्थना पत्र लिखवाया जाएगा। तहरीर लिखने के बाद भक्त उसमें अपना नाम और मोबाइल नंबर भी लिख रहे हैं। आश्रम के सेवादार भक्तों की तहरीर लिखने में मदद कर रहे हैं। आश्रम के सेवादार जिन शब्दों का लिखवा रहे हैं, भक्त अपनी तहरीर में उन्ही शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कई भक्तों ने अपनी तहरीर में पत्रकारों का भी नाम लिखा है कि मीडियाकर्मी बाबा के दरबार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।
बाबा जांच में नहीं कर रहे सहयोग
नोएडा के डॉक्टर ने सिद्धार्थ चौधरी ने बाबा और उनके सेवादारों पर पिटाई करने का आरोप लगाया था। डॉक्टर ने बाबा और उनके सेवादारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। डॉक्टर की पिटाई की विवेचना पुलिस ने शुरू कर दी है। वहीं विवेचक का कहना है कि बाबा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। बाबा का कहना है कि कोर्ट में मेरा वकील जवाब देगा। पुलिस दो दिनों से आश्रम जा रही थी, लेकिन करौली सरकार जांच में सहयोग नहीं कर रहें हैं। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी हासिल नहीं कर पाई है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
Get Kanpur News, Breaking news headlines about Kanpur crime, Kanpur politics and live updates on local Kanpur news. Browse Navbharat Times to get all latest news in Hindi.