Kanjhawala Girl Accident: कार में लड़की तो फंस सकती थी स्कूटी नहीं, मैकेनिक ने किए शॉकिंग खुलासे
Kanjhawala Girl Accident: दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के कुछ मैकेनिकों ने इस घटना को लेकर ऐसे टेक्निकल बातें बताई हैं जो हैरान करने वाली हैं। राजधानी दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर की रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक लड़की की डेडबॉडी मिली। लड़की कार के नीचे फंस गई और करीब 5 किमी तक घसीटते हुए चली गई।
हाइलाइट्स
- इंदौर के मैकेनिक ने कहा- 5 किमी तक नहीं जा सकती थी कार
- गाड़ी फंसने से फूट जाता कार का चेंबर
- दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर को हुई थी घटना
- नग्न अवस्था में मिला था 20 साल की लड़की का शव
9 साल से गैरेज में काम करने वाले मैकेनिक राहुल राजपूत ने बताया कि हादसा बलेनो कार से हुआ है। इस गाड़ी की हाइट कम होती है। जिस कारण से इसके नीचे स्कूटी नहीं फंस सकती है। अगर बड़ी गाड़ी होती तो स्कूटी फंस जाती लेकिन छोटी कार के नीचे स्कूटी नहीं फंस सकती है। राहुल ने कहा कि अगर गाड़ी के नीचे स्कूटी फंसी थी और तेज रफ्तार में थी तो पलटी खा सकती है। गाड़ी का चेंबर फूट सकता है।
2 किमी से ज्यादा नहीं जाएगी
राहुल ने बताया कि गाड़ी का अगर चेंबर फूट जाता है गाड़ी का ऑयल बंद हो जाएगा। जिस कारण से केवल गाड़ी 2 किमी तक जा सकती है। वहीं, इसी काम करने वाले लखन राजपूत ने बताया कि गाड़ी के नीचे लड़की फंस सकती है। लेकिन गाड़ी के नीचे स्कूटी नहीं फंस सकती है। ऐसे में सामने से एक्सीडेंट होने पर या तो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट जाने का भी चांस रहता है। बलेनो गाड़ी ज्यादा दूर नहीं जाएगी। कुछ ही किमी तक जा सकती है 5 किमी तक जाना असंभव है।
इसे भी पढ़ें-
क्या है मामला
दरअसल, राजधानी दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर की रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक लड़की की डेडबॉडी मिली। डेडबॉडी पर कपड़े भी नहीं थे। टूटी हालत में एक स्कूटी भी बरामद हुई थी। बताया जा रहा है कि लड़की दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि लड़की काम से लौट रही थी उसी दौरान एक कार में 5 युवक बैठकर तेज रफ्तार से जा रहे थे इसी दौरान लड़की कार के नीचे फंस गई और करीब 5 किमी तक घसीटते हुए चली गई जिस कारण से उसकी मौत हो गई। इस मामले मे पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट- संजय कुमार
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप