Kanjhawala Accident: ये हैं कंझावला मामले में 5 आरोपी, कड़ी सजा दिलवाने के लिए पुलिस अब कर रही है पूरी तैयारी

92
Kanjhawala Accident: ये हैं कंझावला मामले में 5 आरोपी, कड़ी सजा दिलवाने के लिए पुलिस अब कर रही है पूरी तैयारी

Kanjhawala Accident: ये हैं कंझावला मामले में 5 आरोपी, कड़ी सजा दिलवाने के लिए पुलिस अब कर रही है पूरी तैयारी

नई दिल्लीः कंझावला में नए साल की सुबह पुलिस के दावों में एक्सिडेंट की थ्योरी पर चौतरफा सवाल उठे तो सोमवार को गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ दी गई। हैरतअंगेज वारदात को लेकर सोशल मीडिया में दिल्ली पुलिस को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जल्द ही लापरवाह अफसरों और पुलिसवालों के खिलाफ कड़ा एक्शन होने वाला है। इस बीच पुलिस ने सोमवार सभी पांचों आरोपियों दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल को कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी। हालांकि अदालत ने आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। अब पुलिस का कहना है कि आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार जोड़ा जाएगा। आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए लीगल एक्सपर्ट्स से कानूनी राय ली जा रही है। लड़की का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन की सिफारिश की गई। तीन डॉक्टरों का पैनल शव का पोस्टमॉर्टम करेगा।

पुलिस स्टेशन के बाहर उमड़े लोग

सोमवार सुबह से ही थाने पर गहमागहमी को माहौल था। लड़की के साथ जो हुआ, उसे लेकर लोग गुस्से में थे और पुलिस की लापरवाही को लेकर थाने पर रुक रुककर प्रदर्शन करते रहे। इस बीच आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़ला सुल्तानपुरी थाने पहुंची तो उन्हें भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। (फोटोः आरोपी दीपक खन्ना)

गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़

96700171 -

गुस्साए लोगों ने उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने किसी तरह उनको सुरक्षा घेरे में लिया। घटना को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने सुल्तानपुरी थाने का घेराव भी किया। पुलिस ने किसी तरह परिवार को समझाने की कोशिश की। एहतियात के तौर पर थाने के बाहर अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों को तैनात कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखा हुए है। (फोटोः आरोपी मनोज मित्तल)

पुलिस ने किया आरोपियों की गाड़ी का मुआयना

96700213 -

वारदात को लेकर सोमवार शाम दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड आर्डर) सागरप्रीत हुड्डा ने बताया कि घटना के बाद कई टीमें बनाकर मामले की जांच कर रही हैं। पुलिस लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में है। पुलिस, क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम भी मामले की जांच कर रही है। रविवार रात को एक टीम ने आरोपियों की गाड़ी का मुआयना किया था। (फोटोः आरोपी अमित खन्ना)

घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट किया जाएगा

96700274 -

सोमवार को एफएसएल की टीम हादसे वाले स्थान से लेकर शव मिलने वाली जगह पर पहुंची और वहां से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों घटना स्थल पर ले जाकर सीन रिक्रिएट भी किया जाएगा। परिवार बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है। परिजनों आरोप है कि यह रोड एक्सिडेंट नहीं है। बल्कि हत्या की साजिश है। (फोटोः आरोपी मिथुन)

​कड़ी कार्रवाई करेंगे कि मिसाल बने: कमिश्नर

96700295 -

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने सोमवार शाम अपने ट्विटर हैंडल से बयान जारी कर लोगों को भरोसा दिया कि जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आउटर दिल्ली के कंझावला इलाके में सड़क पर लड़की की मौत का मामला दुखद है। पांचों मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया गया है। इस वक्त हमारी कई टीमें घटना की जांच में लगी हैं। दिल्ली पुलिस लड़की के घरवालों से लगातार संपर्क में है। उन्हें हर तरह की सहायता प्रदान कर रही है। दुख की इस घड़ी में हम उनके साथ हैं। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जांच में पाए गए तथ्यों के अनुरूप सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई कर मिसाल बनाएंगे, जिससे ऐसी घटना दोबारा न होने पाए। दिल्ली में शांति बनाए रखने में हम सब की भागीदारी है। दिल्ली पुलिस सदैव आपके साथ है। (फोटोः आरोपी कृष्ण)

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News