Kangana Ranaut on Hindi Debate: अजय देवगन और किच्चा सुदीप की बहस पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत, बयान के हो रहे चर्चे

200


Kangana Ranaut on Hindi Debate: अजय देवगन और किच्चा सुदीप की बहस पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत, बयान के हो रहे चर्चे

Kangana Ranaut on Ajay Devgn Kiccha Sudeep Debate: अजय देवगन (Ajay Devgn) और किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की हिंदी भाषा को लेकर बहस कई दिनों से सुर्खियो में है. अब इस मुद्दे पर बेबाक कंगना रनौत ने भी अपनी राय रखी. कंगना अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘धाकड़’ का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंची थीं. इस मौके पर कंगना ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. 

राष्ट्र भाषा संस्कृत होनी चाहिए

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा- ‘भारत में अलग-अलग जाति प्रांत और भाषा के लोग हैं.उसे एक डोरी से बांधने के लिए कोई एक कड़ी चाहिए और इसलिए संविधान में हिन्दी को राष्ट्रभाषा बताया गया है. तमिल भाषा, हिन्दी से भी पुरानी है लेकिन उससे भी ज्यादा पुरानी संस्कृत है. मेरी बात मानें तो राष्ट्र भाषा संस्कृत होनी चाहिए.’ 

 

 

सब भाषा संस्कृत से आई हैं

इसके साथ ही कंगना (Kangana Ranaut) ने आगे कहा- ‘भले वो तामिल हो या कन्नड़, सारी भाषा संस्कृत से हीआई हैं. संस्कृत को राष्ट्रभाषा ना बनाके हिन्दी को क्यों बनाया उसका मेरे पास जवाब नहीं है. जो यह डिमांड कर रहे हैं वो संविधान की आलोचना कर रहे हैं. जब दूसरी भाषा की मांग करते हैं तो आप भाषा की नहीं लेकिन सेंट्रल गवर्नमेंट के फैसले की आलोचना कर रहे हैं. आप संविधान और सरकार की आलोचना कर रहे हैं.’ 

अंग्रेजी अब बन चुकी है कड़ी

एक्ट्रेस ने कहा- ‘इंग्लिश सबको जोड़ने वाली एक कड़ी बन चुकी है. हमारे देश में भी हम इंग्लिश इस्तेमाल करते हैं बातचीत करने के लिए. तो क्या भाषा अंग्रेजी होनी चाहिए बातचीत करने के लिए या हिन्दी या तमिल और संस्कृत. उसके बारे में सोचना चाहिए.’

 

 

हिंदी राष्ट्रभाषा है

अजय देवगन (Ajay Devgn) के बयान पर बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा- ‘अजय देवगन ने कहा कि हिंदी राष्ट्रभाषा वो उन्होंने गलत नहीं कहा. लेकिन जब वो ये कहते हैं की तमिल हिंदी से पुरानी भाषा हैं तो गलत नहीं कह रहे. अगर मेरी बात मानें तो संस्कृत को राष्ट्रभाषा बनाना चाहिए और स्कूलों में compulsory करना चाहिए.’ 

पूरे भारत में रिलीज होगी ‘धाड़क’

‘धाड़क’ फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा- ‘हम धाकड़ (movie) को तमिल तेलुगु और कन्नड़ में डब करने वाले हैं. ये मूवी पूरे भारत में रिलीज होगी.’ 

 

यह भी पढ़ें-  Mirzapur 3: कालीन भैया की पत्नी ने कर दिया खुलासा, बताया कब आएगा ‘मिर्जापुर सीजन 3’

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link