23 मई को BJP के नारों-जुमलो की हकीकत सामने आएगी : कमलनाथ

179

अंतिम चरण के चुनाव के बाद एग्जिट पोल आ गये हैं और अब नेताओं ने इस एग्जिट पोल को लेकर ही एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया है. मालूम हो कि लगभग सभी एग्जिट पोल्स के रिजल्ट में एनडीए गठबंधन की ही सरकार फिर से बनने के कयास लगाए जा रहे हैं.

इन्ही सब के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान आया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि  हमने सारे Exit Polls 2004 में भी देखे थे,2018 के पाँच राज्यों के चुनाव के समय भी देखे थे,सब कांग्रेस की हार दिखा रहे थे,पर परिणाम सभी ने देखे…….23 मई का इंतजार करिये,सारी हक़ीकत सामने आ जाएगी. कांग्रेस की सीटें निश्चित ही बढ़ेगी,भाजपा के नारों-जुमलों की हक़ीकत भी सामने आयेगी

kamal nath tweet -

मालूम हो कि इन एग्जिट पोल के नतीजों में मध्य प्रदेश में भी भाजपा को ही सीटों की बढ़त दिखाई है, जबकि अभी कुछ दिनों पहले हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा को कांटें की टक्कर देते हुए अपनी सरकार भी बनाई है. अब चुनाव के फाइनल नतीजे तो 23 मई तक ही आयेंगे, उसके पहले हर दल के नेता अपने ही दल की सरकार बनने की बात कर रहे हैं.

मालूम हो कि मध्य प्रदेश भाजपा का गढ़ रहा है और 2014 के चुनावों में भाजपा को 27 सीटें मिली थी.