जस्टिस पीसी घोष हो सकते हैं देश के पहले लोकपाल

210

लम्बी जद्दोजहद के बाद आख़िर देश को पहला लोकपाल मिलने के आसार नजर आने लगे हैं. लोकपाल चयन समिति ने लोकपाल के 8 सदस्य और अध्यक्ष के नाम तय कर लिये है और ये कयास लगाये जा रहे है कि सोमवार को सरकार कि तरफ से इनकी घोषणा की जा सकती है. बताया जा रहा है कि देश के पहले लोकपाल के रूप में पीसी घोष को चुना गया है.

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायधीस पीसी घोष फ़िलवक़्त मानवाधिकार आयोग के सदस्य हैं. जनवरी 2014 को इस सम्बन्ध में अधिसूचना ज़ारी होने के बाद अब जा कर 66 वर्षीय घोष का नाम सामने आ पाया है. लोकपाल चयन समिति में प्रधानमंत्री समेत 5 सदस्य हैं. इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी इस बाबत अटार्नी जनरल वेणुगोपाल को फटकार लगाई थी.