JMM में फूट? स्टीफन मरांडी बोले- ‘पार्टी फोरम में अपनी बात रखें’, सीता सोरेन का पलटवार- अपने गिरेबां में झांक कर देखें

123
JMM में फूट? स्टीफन मरांडी बोले- ‘पार्टी फोरम में अपनी बात रखें’, सीता सोरेन का पलटवार- अपने गिरेबां में झांक कर देखें
Advertising
Advertising

JMM में फूट? स्टीफन मरांडी बोले- ‘पार्टी फोरम में अपनी बात रखें’, सीता सोरेन का पलटवार- अपने गिरेबां में झांक कर देखें

रांची: झारखंड में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की अंदरूनी कलह बढ़ती ही जा रही है। जेएमएम के वरिष्ठ नेता और विधायक स्टीफन मरांडी ने आज पार्टी विधायक लोबिन हेम्ब्रम और सीता सोरेन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। स्टीफन मरांडी ने कहा कि लोबिन हेम्ब्रम को 1932 के खतियान के मुद्दे पर अपनी बात पार्टी फोरम में रखनी चाहिए। उन्होंने विधायक सीता सोरेन की ओर से भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कल राजभवन जाने की घटना को भी अनुशासनहीनता करार दिया। दूसरी तरफ विधायक सीता सोरेन ने पलटवार करते हुए कहा कि स्टीफन अपने दायरे में रहकर बयान दें और अपनी गिरेबां में झांक कर देखें।


विधायक स्टीफन मरांडी ने शनिवार को रांची में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सत्ताधारी दल का कोई नेता और विधायक कभी राजभवन नहीं जाता हैं, सीता सोरेन को अपने देवर सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए। स्टीफन ने कहा कि वे आम्रपाली प्रोजेक्ट और अन्य विषयों को उठा रही हैं, लेकिन राज्य में और भी पाली हैं, जिनकी चिंता राज्य सरकार कर रही है।

Advertising

Jharkhand News: जेएमएम में बगावत? राज्यपाल से मिलीं सीएम की भाभी सीता सोरेन, हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार का उठाया मुद्दा

Advertising

स्टीफन मरांडी अपने दायरे में रहकर बयान दें: सीता सोरेन
दूसरी तरफ जेएमएम विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने पार्टी के सीनियर नेता रहे स्टीफन मरांडी को अपने दायरे में रहकर बयान करने की सलाह दी है। सीता सोरेन ने कहा कि स्टीफन मरांडी किसी अदृश्य शक्ति के इशारे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो शिबू सोरेन को गुमराह और दिग्भ्रमित करने का काम छोड़ दें। इस पार्टी को दिशोम गुरु और दिवंगत दुर्गा सोरेन ने अपने खून-पसीने से सींचने का काम किया है।

‘चार्टेड प्लेन से दिल्ली जाने वाले JMM विधायकों पर हो कार्रवाई’, बीजेपी से सांठगांठ के आरोपों को सीता सोरेन ने बताया बेबुनियाद

स्टीफन मरांडी पर सीता सोरेन का पलटवार
विधायक सीता सोरेन ने अनुशासनहीनता का पाठ पढ़ाने वाले स्टीफन मरांडी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यह याद रखना चाहिए कि किस तरह से सारी नैतिकता को तिलांजलि देते हुए सोरेन परिवार के खिलाफ उन्होंने दुमका में चुनाव लड़ा और अब बाद में अपने राजनीतिक भविष्य को अंधकारमय देखकर फिर से संगठन में वापस लौटने का काम किया।

JMM में फूट? स्टीफन मरांडी बोले- पार्टी फोरम में अपनी बात रखें, सीता सोरेन का पलटवार- अपने गिरेबां में झांक कर देखें

JMM में फूट? स्टीफन मरांडी बोले- ‘पार्टी फोरम में अपनी बात रखें’, सीता सोरेन का पलटवार- अपने गिरेबां में झांक कर देखें

Advertising



Source link

Advertising