Jitendra Awhad Case: ठाणे मनपा के असिस्टेंट कमिश्नर पर हमला, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड पर FIR, 4 समर्थक पुलिस हिरासत में

7
Jitendra Awhad Case: ठाणे मनपा के असिस्टेंट कमिश्नर पर हमला, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड पर FIR, 4 समर्थक पुलिस हिरासत में

Jitendra Awhad Case: ठाणे मनपा के असिस्टेंट कमिश्नर पर हमला, NCP नेता जितेंद्र आव्हाड पर FIR, 4 समर्थक पुलिस हिरासत में


ठाणे (महाराष्ट्र): ठाणे पुलिस ने असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर महेश अहेर पर हमले के बाद बुधवार रात को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड और सात अन्य लोगों के खिलाफ कथित रूप से हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। जितेंद्र आव्हाड के समर्थकों अभिजीत पवार, हेमंत वानी, विक्रम खामकर और विश्वांत गायकवाड़ को नौपाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया। सभी को ठाणे कोर्ट ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जितेंद्र आव्हाड समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से ठाणे में घटना तेजी से हो रहा है। असिस्टेंट म्यूनिसिपल कमिश्नर महेश अहेर के कथित ऑडियो क्लिप से शुरू हुए इस मामले में नए खुलासे और आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं। आरोप है कि महेश अहेर ने जितेंद्र अवाद के करीबी सहयोगी शाहरुख सैयद को जान से मारने की धमकी दी थी। शाहरुख सैयद ने मीडिया को बताया कि महेश अहेर ने उन्हें 12 फरवरी को फोन पर धमकी दी थी। जैसे जितेंद्र आवाद सहित सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है वैसे ही महेश अहेर पर भी मुकदमा दर्ज किया जाए, अब जितेंद्र आवाद के समर्थक व माविया के नेताओं की ओर से यह मांग की जा रही है।

मनपा मुख्यालय पर असिस्टेंट कमिश्नर पर हमला

मनपा मुख्यालय पर असिस्टेंट कमिश्नर पर हमला

मनपा अतिक्रमण विभाग के दबंग सहायक आयुक्त महेश आहेर पर बुधवार की शाम कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मनपा मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हुई इस घटना से हड़कंप मच गया है। मनपा के सुरक्षा गार्डों के सामने हुई घटना ने मनपा की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ था। आहेर को मेडिकल जांच के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि एनसीपी के लोगों ने आहेर पर हमला किया है।

कब हुआ महेश आहेर पर हमला

कब हुआ महेश आहेर पर हमला

महेश आहेर ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे थे। उनके साथ रिवाल्वरधारी पुलिस सुरक्षाकर्मी था। मनपा मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर ही पहले से घात लगाए करीब चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। बताया गया है कि हमला करने वालों ने आहेर से पूछा कि आखिर वे राज्य के पूर्व मंत्री व विधायक जितेंद्र आव्हाड और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी क्यों दे रहे हैं? सुरक्षाकर्मी आहेर को बचाने के लिए दौड़े और उनमें से एक सुरक्षाकर्मी ने रिवॉल्वर निकाली, लेकिन इसके बावजूद आरोपी आहेर की पिटाई करते रहे। हंगामा बढ़ने के बाद हमलावर भाग खड़े हुए। कुछ समय बाद नौपाडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मनपा मुख्यालय पहुंचे और आहेर को पुलिस सुरक्षा में सरकारी अस्पताल ले गए।

शूटरों की तैनाती का ऑडियो वायरल

शूटरों की तैनाती का ऑडियो वायरल

दरअसल विधायक जितेंद्र आव्हाड और उनके परिवार को मारने को लेकर तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर बाबाजी उर्फ सुभाष सिंह ठाकुर की मदद से शूटरों की तैनाती के बारे में बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है। बातचीत का टेप मनपा के असिस्टेंट कमिश्नर महेश आहेर का बताया गया है। उसी के चलते हमला होने की चर्चा जोरों पर है। आव्हाड की तरफ से भी अब तक कोई शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News