अब JIO लेकर आने वाली है सबसे सस्ता स्मार्ट फोन

1023

भारतीय बिजनिस मैन मुकेश अम्बानी की कंपनी जिओ आए दिन कोई न कोई धमाका करता रहती है। पहले सिम कार्ड, फिर फीचर फोन और अब सबसे सस्ता स्मार्ट फोन। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जिओ का सस्ता 4G स्मार्ट फोन जल्द ही मार्केट में दिखाई देगा। फोन के लिए इंटरनल कंपोनेंट बनानी वाली कंपनी Spreadtrum के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर लियो ‘ली’ ने भारत दौरे पर यह जानकारी दी है। ली ने बताया कि उनकी कंपनी सस्ता स्मार्ट फोन बनाने के लिए जिओ के साथ काम रही है। उन्होंने बताया कि जिओ के फीचर फोन के लिए भी हमने चिप सप्लाई की है। यह दुनिया का सबसे सस्ता फीचर फोन है। परन्तु ली यह नहीं बता सके कि सस्ता स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा। उन्होंने कहा कि इंडिया चिपमेकर और फोन का मार्केट काफी बड़ा है। हम हर साल यहां अच्छी खासी सेलिंग करते हैं। परन्तु जियो ने अभी तक इस विषय में कोई भी औपचारिक पुष्टि नहीं की है।

jio 2 2 -

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह फोन चार इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। साथ ही साथ यह बेहद कम कीमत वाला 4G स्मार्टफोन होगा। रिलायंस जियो ने जियो 4G सिम कार्ड के बाद 4G फीचर फोन लॉन्च करके इंटेक्स, स्पाइस, लावा जैसी कंपनियों का मार्केट डिस्टर्ब कर दिया है। हालांकि पहले भी ऐसी खबरें आती रही हैं जिसमें सुनने में आया था कि जियो फीचर फोन में दिया गया KaiOS ऐप्स को सपोर्ट नहीं कर रहा है। इसलिए कंपनी सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च करने पर काम कर रही है। सस्ते 4G फीचर के मामले में जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी कार्बन के साथ मिलकर Karbonn A40 India फोन लॉन्च किया है। दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने भी सस्ते 4G फोन लॉन्च किए हैं। ऐसे में जिओ कैसे पीछे रह सकती है। इससे अलावा हो सकता कि जिओ के स्मार्ट फोन के साथ भी कोई फ्री डेटा जैसी योजना हो, तो तैयार रहिए।