नए साल की खुशी में जिओ ने और सस्ते किये प्लान

620

नए साल की शुरुवात के साथ रिलायंस जियो ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक और तोहफा लेकर आया है. इसके तहत कंपनी अपने यूजर्स को 4GB डेटा की कीमत में 28 GB डेटा दे रही है. JIO ने हाल ही में 199 रुपए का प्लान पेश किया था जिसमे रोज़ाना अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज़ाना 1.2GB डेटा दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस प्लान में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है.

जिओ ने और सस्ते किये मौजूदा प्लान्स

कंपनी ने अपने मौजूदा प्लान्स की कीमत भारी कटौती करते हुए उन्हें में 25 फीसदी तक और सस्ता कर दिया है. अब JIO के 149 रुपए के प्लान में ही रोजाना 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ फ्री मैसेज भी मिलेंगे. इसके अलावा जिओ के सभी पैक्स में रोजाना की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी अनलिमिटेड इंटरनेट चलता रहेगा, लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी.

वहीँ 349 रूपये के प्लान में रोज़ाना 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा फ्री दी जा रही है. 70 दिन की वैधता वाले इस प्लान की कीमत पहले 399 रुपए थी. मगर अब इसकी कीमत में 50 रुपए की कटौती की गई है.

Jio new plans -

399 रूपये वाले प्लान में रोज़ाना 1GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा फ्री मिल रही है. 84 दिन की वैधतावाले इस प्लान में 84GB डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान की कीमत 459 रुपए थी, अब इसमें 60 रुपए की कटौती की गई है.

449 रूपये वाले प्लान में रोज़ाना 1GB डेटा दिया के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिल रही है. 91 दिन की वैधता वाले इस प्लान की कीमत 499 रुपए थी. इसकी कीमत में 50 रुपए की कटौती की गई है,और इस प्लान के तहत कुल 91GB डेटा मिलेगा.

जिओ के 198, 398, 448 और  498 रूपये वाले डेटा एड ऑन पैक्स में भी डेटा की लिमिट को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया है. अब 198 रुपए के पैक में रोज़ाना 1.5GB डेटा मिलेगा और ये 28 दिन तक्ल वैध होगा. इस प्लान में आपको कुल 42 GB डेटा मिलेगा. वहीं 70 दिन की वैधता वाले 398 रुपए के पैक में रोज़ाना 1.5GB डेटा मिलेगा. इस तरह आपको कुल 105 GB डेटा प्राप्त होगा.

84 दिन की वैधता वाले 448 रुपए के पैक में रोजाना 1.5GB डेटा मिलेगा. इसमें आपको कुल 126 GB डेटा प्राप्त होगा. 498 रुपए के पैक में रोज़ाना 1.5GB डेटा मिलेगी जिसकी वैधता 91 दिन की है. इसमें कुल 136 GB डेटा मिलेगा.