JIIF- 18 देशों से 38 जूरी सदस्यों ने चुनी 82 देशों की 1530 फिल्मों में से 40 देशों की 199 फिल्में | JIIF#Jaipur#Jaipur International FIlm Festival# | Patrika News

193
JIIF- 18 देशों से 38 जूरी सदस्यों ने चुनी  82 देशों की 1530 फिल्मों में से 40 देशों की 199 फिल्में | JIIF#Jaipur#Jaipur International FIlm Festival# | Patrika News

JIIF- 18 देशों से 38 जूरी सदस्यों ने चुनी 82 देशों की 1530 फिल्मों में से 40 देशों की 199 फिल्में | JIIF#Jaipur#Jaipur International FIlm Festival# | Patrika News

कोविड के बाद फिल्म मेकर्स का फिल्म निर्माण को लेकर काफी उत्साहित कर देने वाला माहौल ह। यही वजह है कि इस बार भी जिफ में फिल्म सब्मिशन और नॉमिनेशन का दायरा बढ़ा है। 15वें जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्ट – जिफ 2023 के लिए दुनिया भर के 82 देशों से लगभग 1530 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए है, जिफ आयोजन समिति ने बुधवार को इनमें से जिफ के लिए 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है।

जयपुर

Published: October 05, 2022 05:51:08 pm

जयपुर। कोविड के बाद फिल्म मेकर्स का फिल्म निर्माण को लेकर काफी उत्साहित कर देने वाला माहौल ह। यही वजह है कि इस बार भी जिफ में फिल्म सब्मिशन और नॉमिनेशन का दायरा बढ़ा है। 15वें जयपुर इंटरेनशनल फिल्म फेस्ट – जिफ 2023 के लिए दुनिया भर के 82 देशों से लगभग 1530 फिल्मों के आवेदन प्राप्त हुए है, जिफ आयोजन समिति ने बुधवार को इनमें से जिफ के लिए 10 श्रेणियों में नामांकित फिल्मों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में में 40 देशों की 199 फिल्मों को शामिल किया गया है। 18 देशों से 38 जूरी सदस्यों ने ये फिल्में चुनी हैं। पहली सूची में जिफ का ये अब तक का सबसे बड़ा सलेक्शन है। जिफ फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फिल्म फेस्ट का आयोजन 6 से 10 जनवरी 2023 तक ऑफलाइन मोड में होगा। हनु रोज के मुताबिक प्रतियोगिता के लिए 10 श्रेणियों में चयनित फिल्मों में 39 फीचर फिक्शन फिल्म , 18 डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म , 1 एनिमेशन फीचर फिल्म , 88 शॉर्ट फिक्शन फिल्म , 10 शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म , 18 शॉर्ट एनिमेशन फिल्म , 7 मोबाइल फिल्म , 5 वेब सीरीज़ , 7 बेस्ट डायलॉग ,6 सॉन्ग और इनमें 15 स्टूडेंट्स फिल्मस शामिल हैं। 5 नवम्बर 2022 को नामांकित फिल्मों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।
यह फिल्में हुई हैं चयनित
फिल्मकार सत्यजीत रे की जन्मशती पर बनाई बांग्लादेश से बंगाली फिल्म “डियर सत्यजीत
बंगाली में भारत से बाघ, होमकमिंग और नीतिशास्त्र।
मराठी फिल्म ठाथ कना
तमिल में लिटिल सेम्युअल, शेडो ऑन द नाइट, मामेनिथान, मुगीज, विसिथिरान, शूट ***** थ्री और गार्गी
मलयालम में नेस्ट ऑफ सोरोज और द वन, द मेनी विदीन वन
संस्कृत फिल्म ताया
विदेश से जापानीज फिल्म द हॉन्टेड जीजो ऑफ शिमो मीजूनों
रशियन फिल्म कंजील
ईरान से नार्गेसी और रेजिडेंट ऑफ नाउवेहर
चायना से एमपीटी नेस्ट, वाय आऊट और प्रॉमिज थ्रू लाइफटाइम
हांगकांग से बीफोर द नेस्क्ट टियरड्रॉप फाल्स
सर्बिया से अ क्रॉस इन द डेजर्ट और दक्षिण अफ्रिका से टू थर्ड ऑफ अ मैन

JIIF- 18 देशों से 38 जूरी सदस्यों ने चुनी 82 देशों की 1530 फिल्मों में से 40 देशों की 199 फिल्में

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News