Jhansi News: समता एक्सप्रेस में हादसा होते-होते बचा, चट्टान टकराने से कई गाड़ी हुईं लेट | Accident in Samta Express was averted many trains delayed | Patrika News

12
Jhansi News: समता एक्सप्रेस में हादसा होते-होते बचा, चट्टान टकराने से कई गाड़ी हुईं लेट | Accident in Samta Express was averted many trains delayed | Patrika News


Jhansi News: समता एक्सप्रेस में हादसा होते-होते बचा, चट्टान टकराने से कई गाड़ी हुईं लेट | Accident in Samta Express was averted many trains delayed | Patrika News

झांसीPublished: Aug 12, 2023 09:39:31 am

Jhansi News: समता एक्सप्रेस से टकराई चट्टान, हादसा टला। दुर्घटना के चलते 4 एक्सप्रेस ट्रेन और आधा दर्जन मालगाड़ी हुई लेट। दतिया- सोनागिर के बीच हुआ हादसा, इंजन के पहिए भी हुए डैमेज।

a4

समता एक्सप्रेस की फोटो सोशल मीडिया से ली गई है।

Jhansi News: विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले समता एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से गंतव्य को रवाना होने के बाद दतिया और सोनागिर के पास बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी। अपनी रफ्तार से चल रही ट्रेन के इंजन से यहां बड़ी चट्टान टकरा गई, जिससे इंजन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जैसे- तैसे ट्रेन को सोनागिर पहुंचाया गया, लेकिन इसके बाद समता एक्सप्रेस आगे ही नहीं बढ़ी। सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और दूसरा इंजन जोड़कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कई एक्सप्रेस ट्रेन और आधा दर्जन मालगाडी भी प्रभावित रहीं।



Source link