Jhansi News: पुलिसवालों के घर चोरी, लाखों की ज्वेलरी और नगदी पर किया हाथ साफ | Thieves stole lakhs from policemen house | Patrika News h3>
झांसीPublished: Sep 20, 2023 05:35:04 am
Advertising
Jhansi News: झांसी के मोठ में पुलिसकर्मी के घर को चोरों ने खंगाला, लाखों के सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी पर किया हाथ साफ। ललितपुर में फायर स्टेशन पर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है पीड़ित। किचन की खिड़की तोड़ घुसे घर के अन्दर, इत्मीनान से दिया घटना को अंजाम। पत्नी व बच्चों के साथ ललितपुर में रहता है पुलिसकर्मी, घर में रहता है छोटा भाई व मां।
Advertising
पुलिस बल के साथ मौके पर एसपी देहात।
Jhansi News: ललितपुर में तैनात पुलिसकर्मी के घर को चोरों ने खंगाला। किचिन के रास्ते चोर घर के अन्दर घुसे और कमरों में रखी अलमारी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी लेकर भाग गये। ललितपुर में फायर स्टेशन पर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है पीड़ित। किचन की खिड़की तोड़ घुसे घर के अन्दर, इत्मीनान से दिया घटना को अंजाम। पत्नी व बच्चों के साथ ललितपुर में रहता है पुलिसकर्मी, घर में रहता है छोटा भाई व मां।
झांसीPublished: Sep 20, 2023 05:35:04 am
Jhansi News: झांसी के मोठ में पुलिसकर्मी के घर को चोरों ने खंगाला, लाखों के सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी पर किया हाथ साफ। ललितपुर में फायर स्टेशन पर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है पीड़ित। किचन की खिड़की तोड़ घुसे घर के अन्दर, इत्मीनान से दिया घटना को अंजाम। पत्नी व बच्चों के साथ ललितपुर में रहता है पुलिसकर्मी, घर में रहता है छोटा भाई व मां।
पुलिस बल के साथ मौके पर एसपी देहात।
Jhansi News: ललितपुर में तैनात पुलिसकर्मी के घर को चोरों ने खंगाला। किचिन के रास्ते चोर घर के अन्दर घुसे और कमरों में रखी अलमारी के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर व नकदी लेकर भाग गये। ललितपुर में फायर स्टेशन पर कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है पीड़ित। किचन की खिड़की तोड़ घुसे घर के अन्दर, इत्मीनान से दिया घटना को अंजाम। पत्नी व बच्चों के साथ ललितपुर में रहता है पुलिसकर्मी, घर में रहता है छोटा भाई व मां।