Jhansi News: जालौन ने खाद देने से खड़े किए हाथ, गुजरात बना मददगार | Jalaun gave up on providing fertilizer Gujarat became helpful | News 4 Social

1
Jhansi News: जालौन ने खाद देने से खड़े किए हाथ, गुजरात बना मददगार | Jalaun gave up on providing fertilizer Gujarat became helpful | News 4 Social


Jhansi News: जालौन ने खाद देने से खड़े किए हाथ, गुजरात बना मददगार | Jalaun gave up on providing fertilizer Gujarat became helpful | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 03, 2023 12:18:47 pm

Jhansi News: झांसी में इन दिनों खाद की मारामारी चल रही है। जालौन से यूरिया की उम्मीद थी लेकिन अब वह आस टूट चुकी है। ऐसे में गुजरात मददगार बन गया है। 5 दिसंबर तक 4 हजार मीट्रिक टन डीएपी की नई रैक आएगी।

fertilizer sack in jhansi

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

Jhansi News: डीएपी की डिमांड घटते ही आपूर्ति बढ़ने लगी है। हालांकि, जालौन ने पहले से स्वीकृत डीएपी देने से मना कर दिया है, लेकिन गुजरात ने चार गुना ज्यादा डीएपी यहां भेज दी है। इसके यहां 5 दिसम्बर तक आने की संभावना है। इस साल रबी की बुआई करने वाले किसानों को डीएपी के लिए काफी मारामारी करना पडी। जैसे-तैसे उन्हें डीएपी मुहैया करायी गयी, जिससे किसानों ने उसे बीज के साथ खेतों में डाल दिया। 80 प्रतिशत किसानों के पास डीएपी पहुंच चुकी है। जालौन ने झांसी को इफको की 1 हजार मीट्रिक टन डीएपी का वादा किया था, लेकिन अब मुकर गया है।