Jhansi News: चौराहे पर पति, पत्नी और वो आए आमने-सामने, खूब चलीं चप्पलें | Husband wife and she came face to face at intersection | News 4 Social

14
Jhansi News: चौराहे पर पति, पत्नी और वो आए आमने-सामने, खूब चलीं चप्पलें | Husband wife and she came face to face at intersection | News 4 Social


Jhansi News: चौराहे पर पति, पत्नी और वो आए आमने-सामने, खूब चलीं चप्पलें | Husband wife and she came face to face at intersection | News 4 Social

झांसीPublished: Nov 29, 2023 09:40:39 am

Jhansi News: झांसी में पति और पत्नी के बीच की कलह चौराहे पर तमाशा बन गई। भीड़ के सामने खूब चलीं चप्पलें। पारिवारिक विवाद में किसी ने नहीं किया हस्तक्षेप।

Husband wife fight at intersection in Jhansi

झांसी में बीच चौराहे पर पति पत्नी की लड़ाई।

Jhansi News: पति, पत्नी के बीच जब ‘वो’ आ जाए तो कलह स्वाभाविक है और यह हो-हल्ला जब सड़क पर आ जाए तो तमाशा बनते देर नहीं लगती। ऐसे ही एक तमाशे ने आज कचहरी चौराहा पर जाम की स्थिति बना दी। कुछ लोग तो बीच-बचाव कर रहे थे, जबकि अधिकांश कब, क्या, क्यों, कैसे जानने को आतुर भीड़ का हिस्सा बने हुए थे। दोनों पक्षों के बीच गाली- गलौज के साथ जमकर चप्पलें चलीं। पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन मजाल की किसी ने इसकी परवाह की हो।