Jhansi Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली | Two Gangsters Shot in Jhansi Encounter | News 4 Social

4
Jhansi Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली | Two Gangsters Shot in Jhansi Encounter | News 4 Social


Jhansi Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली | Two Gangsters Shot in Jhansi Encounter | News 4 Social

ये है पूरा मामला एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया, “3-4 अप्रैल की रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित बंगलाघाट निवासी मनीष वर्मा के सूने घर के ताले तोड़कर बदमाशों ने नकदी व सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में एक चोर की तस्वीर दिखाई दी। उसकी पहचान प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित गरिया गांव निवासी आकाश अहिरवार के रूप में की गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे दो दिन पहले बाबा के अटा के पास से गिरफ्तार कर लिया था। उसके पास से पुलिस ने चोरी किए गए 9 हजार रुपए व चांदी की पायल बरामद की थी। आकाश ने अपने साथियों के नाम भी बताए थे। उसने बताया था कि दो आरोपी समथर के बउआखेडा निवासी आनन्द व पारीछा गांव स्थित नई बस्ती निवासी सोनू रैकवार कुछ समय पहले टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुई एक डकैती में पकड़े गए थे। लगभग एक माह पहले ही दोनों जमानत पर बाहर आए हैं। आकाश ने अपने इन साथियों के साथ मिलकर बंगलाघाट में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

ऐसे हुई मुठभेड़ एसपी सिटी के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी जितेंद्र सिंह तक्खर व कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ झांसी- ग्वालियर हाईवे से अंजनी माता मंदिर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर तीनों पंचवटी की ओर सुनसान क्षेत्र में भागने लगे। पुलिस ने श्मशान घाट के पास उनकी घेराबंदी की तो दो बदमाशों ने पुलिस पर तमंचे से गोली चला दी। इससे दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गए, जबकि एक अन्य बदमाश ने सरेंडर कर दिया।

पूछताछ में उजागर हुई पहचान पकड़े गए बदमाशों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम बउआ खेड़ा निवासी आनंद अहिरवार और दूसरे ने टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम दुरवइ निवासी दीपक बताया। वहीं, सरेंडर करने वाले बदमाश का नाम पारीछा के मोहल्ला नई बस्ती सोनू रैकवार है। घायलों को पूछताछ के बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।