Jhansi Crime: महिला के गले से जंजीर और हार छीन कर भागा बाइक सवार, गिरफ्तार | Jhansi Crime Bike rider snatches chain necklace woman neck runs away | News 4 Social

6
Jhansi Crime: महिला के गले से जंजीर और हार छीन कर भागा बाइक सवार, गिरफ्तार | Jhansi Crime Bike rider snatches chain necklace woman neck runs away | News 4 Social


Jhansi Crime: महिला के गले से जंजीर और हार छीन कर भागा बाइक सवार, गिरफ्तार | Jhansi Crime Bike rider snatches chain necklace woman neck runs away | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 10, 2023 09:57:45 am

Jhansi Crime: झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में हुई एक चौंकाने वाली घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। न्यू प्रेमगंज निवासी राघवेंद्र द्विवेदी की पत्नी कल्पना के साथ एक शादी समारोह में उनका समर्थन करने के दौरान हुई इस घटना ने उन्हें बहुत ही दुखद मुद्दे का सामना करना पड़ा।

Jhansi Crime Bike rider snatches chain necklace woman neck runs away

झांसी पुलिस की हिरासत में आरोपी।

Jhansi Crime: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित न्यू प्रेमगंज निवासी राघवेंद्र द्विवेदी की पत्नी कल्पना के साथ एक शादी समारोह में ध्यानचंद स्टेडियम के पास एक होटल में गई थी। वापसी के दौरान, बाइक से आए दो युवकों ने कल्पना को गाड़ी से गिराकर उसके गले से सोने की चेन और हार छीन लिए और फिर तेजी से भाग गए। घटना के बाद, पुलिस ने शादीशुदा महिला की मदद के लिए सक्रिय तौर पर शुरुआत की।