JDU MLA rajkumar singh got angry at doctor in Begusarai Sadar Hospital said I will terminate your job Got answer no problem – बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टर पर भड़के जेडीयू विधायक, कहा- तुम्हारी नौकरी खत्म कर दूंगा; जवाब मिला- कोई दिक्क्त नहीं, बिहार न्यूज

13
JDU MLA rajkumar singh got angry at doctor in Begusarai Sadar Hospital said I will terminate your job Got answer no problem – बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टर पर भड़के जेडीयू विधायक, कहा- तुम्हारी नौकरी खत्म कर दूंगा; जवाब मिला- कोई दिक्क्त नहीं, बिहार न्यूज

JDU MLA rajkumar singh got angry at doctor in Begusarai Sadar Hospital said I will terminate your job Got answer no problem – बेगूसराय सदर अस्पताल में डॉक्टर पर भड़के जेडीयू विधायक, कहा- तुम्हारी नौकरी खत्म कर दूंगा; जवाब मिला- कोई दिक्क्त नहीं, बिहार न्यूज

ऐप पर पढ़ें

बिहार के बेगूसराय सदर अस्पताल में जेडीयू विधायक और सत्तारूढ़ दल के सचेतक राजकुमार सिंह एक डॉक्टर के व्यवहार से नाराज हो गए और उस पर भड़क उठे। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सूबे के नंबर वन अस्पताल कहे जाने वाले बेगूसराय सदर अस्पताल के डॉक्टर ही जब खुद बीमार है तो वो दूसरों का इलाज क्या करेंगे? जानकारी के अनुसार जेडीयू विधायक राजकुमार सिंह बम धमाके में घायल हुए बच्चों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान बच्चों की गंभीर हालत को देखकर विधायक डॉक्टर की खोज करने लगे। इस दौरान इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात एक मात्र डॉक्टर ने बच्चों का इलाज करने से मना नहीं कर दिया। इतना ही नहीं डॉक्टर ने विधायक से मिलने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद जेडीयू विधायक आग बबूला हो उठै और डॉक्टर चन्दन कुमार को खूब-खरी खोटी सुनाई। सोशल मीडिया पर विधायक और डॉक्टर के बीच हुए विवाद का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की लाइव हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। 

वायरल वीडियो में विधायक ने डॉक्टर से गुस्से में कहा- अरे…शटअप पहले तमीज से बात करो, तुम्हारी नौकरी खत्म करुंगा मैं। इस पर डॉक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि करवा दीजिए, कोई दिक्कत नहीं है। जेडीयू विधायक ने डॉक्टर से कहा कि मारना शुरू करेंगे तो दिमाग ठिकाने पर आ जाएगा। तुम्हारा यही इलाज है।  वायरल वीडियो में आप सबकुछ देख व सुन सकते हैं कि किस तरह विधायक चिकित्सक के खिलाफ हमलावर हैं।

इस दौरान  विधायक ने अपने पीए से कहा कि सीएस को फोन लगाओ। उधर से सीएस ने फोन उठाया तो विधायक सीएस से कहने लगे कि डॉक्टर के नाम पर यहां पर गुंडे को बैठा कर रखे हैं। आप जल्दी यहां आइये। इसका इलाज यहीं पर कर दीजिएगा। ये लोग खुद बीमार हैं। उसके बाद विधायक यहीं नहीं रूके। गुस्से से लाल पीले बने विधायक ने चिकित्सक से कहा कि तुम बीमार हो क्या। इलाज कर दें तुम्हारा। डॉक्टर ने जवाब दिया कि क्या इलाज करेंगे आप। विधायक ने जोर देकर कहा यू सेटअप। 

पीए की इशारा करते हुए जेडीयू विधायक ने कहा कि लिखो इसके बारे में। तुम्हारी नौकरी खत्म कर देंगे। चिकित्सक ने फिर जवाब दिया कि कोई दिक्कत नहीं। विधायक का पारा बढ़ता गया। कहने लगे कि तुम्हारा घर कहां है। जवाब आया मुंगेर। मुंगेर का रहने वाला है तो रंगदारी करेगा। यहां इलाज करने आया है या रंगदारी करने। डॉक्टर ने कहा कि हमारी बात आपलोग सुनने के लिए तैयार ही नहीं है।

इसं संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद सिंह ने कहा कि जेडीयू विधायक व चिकित्सक के बीच वार्तालाप अशोभनीय है। डॉ. चंदन की ड्यूटी थी। विधायक यदि चिकित्सक के खिलाफ आवेदन देंगे तो कार्रवाई होगी। वीडियो की पड़ताल की जा रही है। पूरे मामले की जांच हर बिंदुओं पर की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News