Jammu Train Cancelled List: जम्मू, कटरा, वैष्णोदेवी जाने वाले यात्री ध्यान दें, ये ट्रेनें अभी भी रद्द हैं

133

Jammu Train Cancelled List: जम्मू, कटरा, वैष्णोदेवी जाने वाले यात्री ध्यान दें, ये ट्रेनें अभी भी रद्द हैं

हाइलाइट्स

  • पंजाब में धरने की वजह से बहुत सारी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है
  • पंजाब के विभिन्न रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों को बीच से ही चलाया भी जा रहा है
  • मंगलवार को ही 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई थीं

नई दिल्ली
Trains Cancelled: पंजाब के कई इलाके में किसानों के धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों की वजह से कई ट्रेनों को अपने गंतव्य से पहले ही रोका जा रहा है। इसी तरह पंजाब के विभिन्न रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों को बीच से ही चलाया भी जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में किसानों के प्रदर्शन की वजह से करीब 250 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। सिर्फ मंगलवार को ही 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। आइए जानते हैं फिरोजपुर मंडल पर धरना प्रदर्शन के कारण कौन-कौन सी ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

21 दिसंबर को रद्द रहीं ये ट्रेनें

  • 22461 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्‍सप्रेस
  • 12207 काठगोदाम-जम्‍मूतवी गरीबरथ एक्‍सप्रेस
  • 12241 चंडीगढ-अमृतसर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस
  • 12265 दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला–जम्‍मूतवी दूरंतो एक्‍सप्रेस
  • 12412 अमृतसर-चंडीगढ इंटरसिटी एक्‍सप्रेस
  • 12414 जम्‍मूतवी-अजमेर एक्‍सप्रेस
  • 12425 जम्‍मूतवी-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस
  • 12426 नई दिल्‍ली जम्‍मूतवी राजधानी एक्‍सप्रेस
  • 12446 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस
  • 12460 अमृतसर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस
  • 12470 जम्‍मूतवी –कानपुर एक्‍सप्रेस
  • 14034 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा- दिल्‍ली मेल
  • 14503 कालका- श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस
  • 14504 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-कालका एक्‍सप्रेस
  • 14609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा हेमकुंड एक्‍सप्रेस
  • 14613 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस
  • 14614 फिरोजपुर- साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) एक्‍सप्रेस
  • 14630 फिरोजपुर-चंडीगढ सतलुज एक्‍सप्रेस
  • 14631 देहरादून-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 14632 अमृतसर-देहरादून एक्‍सप्रेस
  • 14646 जम्‍मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्‍सप्रेस
  • 22402 ऊधमपुर-दिल्‍ली सराय रौहिल्‍ला ए सी एक्‍सप्रेस
  • 22462 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली श्री शक्ति एक्‍सप्रेस
  • 04463 लुधियाना-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04635 लुधियाना-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04625 लुधियाना-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04626 फिरोजपुर-लुधियाना एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04637 बठिंडा-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04638 फिरोजपुर-जलंधर सिटी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04479 जलंधर सिटी-पठानकोट एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04657 बठिंडा-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04641 जलंधर सिटी-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 06741 खेमकरण-भगतांवाला एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 06927 वेरका-डेरा बाबा नानक एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 06928 डेरा बाबा नानक-अमृतसर एक्‍सप्रेस स्‍पेशल

आज यानी 22 दिसंबर को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

  • 04634 फिरोजपुर-जलंधर सिटी एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 19225 जोधपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस एक्‍सप्रेस स्‍पेशल
  • 14645 जैसलमेर-जम्‍मूतवी शालीमार एक्‍सप्रेस
  • 12137 मुम्‍बई-फिरोजपुर पंजाब मेल
  • 12421 नांदेड-अमृतसर एक्‍सप्रेस
  • 12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा स्‍वराज एक्‍सप्रेस
  • 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल
  • 12919 अम्‍बेडकरनगर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा मालवा एक्‍सप्रेस

कल यानी 23 दिसंबर को ये रेलगाडियां निरस्त

  • 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस
  • 14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्‍सप्रेस
  • 12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्‍णों देवी कटड़ा स्‍वराज एक्‍सप्रेस
  • 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस

गंतव्‍य से पहले समाप्‍त हो रहीं ये ट्रेनें

  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11077 पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11449 जबलपुर-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा धुरी पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12013 नई दिल्‍ली-अमृतसर शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी पर समाप्‍त करेगी ।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12137 मुम्‍बई-फिरोजपुर पंजाब मेल अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्‍ली पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12237 वाराणसी-जम्‍मूतवी बेगमपुरा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12445 नई दिल्‍ली- श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा उत्‍तर सम्‍पर्क क्रांति एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12497 नई दिल्‍ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12903 मुम्‍बई-अमृतसर गोल्‍डन टेम्‍पल मेल अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12925 बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल अपनी यात्रा ब्‍यास पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा मक्‍खू पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14033 दिल्‍ली जं0-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा मेल अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15611 गुवाहाटी-जम्‍मूतवी लोहित एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा सहारनपुर पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18309 सम्‍भलपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19225 जोधपुर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22431 प्रयागराज-ऊधमपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22439 नई दिल्‍ली-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट पर समाप्‍त करेगी।
  • दिनांक 20.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14645 जैसलमेर-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली पर समाप्‍त करेगी।

गंतव्‍य से पहले ही शुरू हो रहीं ये ट्रेनें

  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15098 जम्‍मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा लक्‍सर से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 11078 जम्‍मूतवी-पुणे झेलम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्‍ली से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्‍ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपनी यात्रा लक्‍सर से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 18310 जम्‍मूतवी-सम्‍भलपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा दिल्‍ली से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14620 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19226 जम्‍मूतवी-जोधपुर एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 22440 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्‍भ करेगी।
  • दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-कामाख्‍या एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा बरेली से प्रारम्‍भ करेगी।

11 तरीके के हॉर्न देती है ट्रेन, यहां जानिए क्या है इनका मतलब!

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News