Jammu-Kashmir में हालात सुधरे लेकिन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का खतरा बरकरार: सेना प्रमुख MM Naravane

121
Jammu-Kashmir में हालात सुधरे लेकिन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का खतरा बरकरार: सेना प्रमुख MM Naravane
Advertising
Advertising


नई दिल्ली: भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे (MM Naravane) ने जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) को लेकर बड़ा बयान दिया है. नरवणे ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के आंतरिक सुरक्षा हालात में ‘निश्चित तौर पर बड़ा सुधार’ हुआ है, लेकिन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद (Pakistan Sponsored Terrorism) अब भी एक खतरा बना हुआ है. आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करने की अपनी रणनीति नहीं छोड़ रहा है. पाकिस्तानी इलाकों में आतंकी ‘लॉन्च पैड’ लगातार एक्टिव हैं. जहां मौजूद आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार घुसपैठ की फिराक में हैं. 

शांति एवं स्थिरता का पक्षधर भारत

Advertising

नरवणे ने कहा, ‘हम अपने पड़ोसी क्षेत्रों में हमेशा शांति चाहते रहे हैं, चाहे यह पश्चिमी मोर्चा हो या उत्तरी मोर्चा और एलएसी (LAC) हो, या फिर यह भारत-म्यांमार (India-Myanmar) सीमा हो’ हम हमेशा शांति और स्थिरता के पक्षधर रहे हैं’. आर्मी चीफ ने विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन (Vivekanand Foundation)  के वेबिनार में ये बातें साझा कीं. 

मौसम का फायदा उठाना चाहते हैं आतंकी

कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में आतंकवाद के बारे में नरवणे ने कहा, ‘ सर्दियों के सीजन में थोड़ी शांति रहती है जब भारी बर्फबारी होती है. सेना हर जगह हर समय सतर्क रहती है इसलिए आतंकी घुसपैठ करने में नाकाम रहते हैं. आतंकी घटनाओं में कमी आई है वहीं इसी तरह नियंत्रण रेखा पर भी घुसपैठ की कोशिशों में भारी कमी आई है’ 

ये भी पढ़ें- Imran Khan बोले, पीएम बनते ही बढ़ाया था Narendra Modi की तरफ दोस्ती का हाथ, लेकिन…

Advertising

‘पत्थरबाजी और आईईडी हमले थमे’

सेना प्रमुख नरवणे ने ये भी कहा, पथराव की कोई घटना नहीं है, आईईडी हमलों (IED Attack) की कोई घटना नहीं है. ये तथ्य और आंकड़े हैं जो खुद ही बोलते हैं कि जम्मू कश्मीर में जमीनी स्तर पर सुधार हुआ है. हालांकि, खतरा अब भी बना हुआ है.’

LAC विवाद पर कही ये बात

थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को कहा कि पैगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से भारत और चीन (China) की सेनाओं के पीछे हटने से अंतिम परिणाम बहुत अच्छा रहा है. चीन को लेकर उन्होंने कहा, ‘ घुसपैठ चीन की आदत है, इसके लिए वो रणनीति के तहत छोटे-छोटे कदम बढ़ाता है. लेकिन भारत के खिलाफ उसकी ये चाल काम नहीं आएगी.’

Advertising

LIVE TV





Source link

Advertising