जामिया यूनिवर्सिटी ने अपनी साईट पे लिखा कुछ ऐसा पढ़ कर आप भी हो जायेंगे हैरान

306
Advertising
Advertising

जामिया की वेबसाइट हुई हैक 

जामिया यूनिवर्सिटी ने अपनी साईट पे लिखा कुछ ऐसा पढ़ कर आप भी हो जायेंगे हैरानl जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट को किसी ने हैक कर लिया l

Advertising

वेबसाइट पर लिखा हैप्पी बर्थडे पूजा 

दरअसल हुआ कुछ ऐसा की सोमवार को रात 12 बजे हैकर्स ने जेएमएम की ऑफिसियल साईट को हैक कर लिया l इसका पता तब चला जब , हैकर ने वेब के पुरे पेज को ब्लैक कर उस पर हैप्पी बर्थडे पूजा लिख दिया l साथ ही उसने रेड कलर से स्क्रीन के नीचे “your love”लिख दिया l

Advertising

ट्विटर ने दी हैकर को आशिक की उपाधि 

जैसे ही वेबसाइट पर ये देखी  गयी ,यह खबर आग की तरह फ़ैल गयी l जेएमएम की अधिकारिक वेबसाइट www.jmi.ac.in है ,जिस पर हैप्पी बर्थडे पूजा लिखा था l सोशल मीडिया पर चारों तरफ ये खबर सर्कुलेट  होने लगी l ट्विटर पर कुछ लोगों ने ये तक कमेंट किया कि ,अब पूरा जामिया पूजा का बर्थडे जान गया है l तो किसी ने हैकर को आशिक तक की उपाधि दे दी l

Advertising

बढ़ रही साइबर क्राइम की घटनाएं 

इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है l पहले भी  सुप्रीम कोर्ट फिर ,मंत्रालयों के भी वेबसाइट हैक हुए l और अब यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट l इस तरह की घटनाएं देख कर ये तो समझ आ ही गया है कि ,साइबर क्राइम की घटनाएं रफ़्तार पकड़ रही है l

उठाने होंगे सख्त कदम 

Advertising

दुनिया भर में बढ़ रहे साइबर क्राइम की घटनाओं को देखते हुए इनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है की l कोई भी इस तरह की हरकत करने के बारे में ना सोचे l

Advertising