Jalandhar Bypoll: कांग्रेस ने जिसे निकाला, AAP ने उसे संभाला, जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए दिया टिकट
Jalandhar Loksabha Byelection: जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व विधायक को टिकट दिया है।
हाइलाइट्स
- जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए AAP प्रत्याशी का ऐलान
- पूर्व कांग्रेस विधायक सुशील कुमार रिंकू को दिया टिकट
- जालंधर सीट के लिए 10 मई को मतदान, 13 को रिजल्ट
- कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी के निधन के बाद उपचुनाव
रिंकू की एससी समुदाय में अच्छी पकड़
सुशील रिंकू जालंधर वेस्ट से कांग्रेस के विधायक रहे हैं। उनकी एससी समुदाय में अच्छी खासी पकड़ है। आम आदमी पार्टी संगरूर की तरह अब जालंधर में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। वह रिजर्व सीट पर रिंकू की एससी समुदाय में अच्छी पैठ को भुनाकर जालंधर की सीट निकलना चाहती है। रिंकू ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी आलाकमान ने जालंधर के मृतक सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर चौधरी के नाम की घोषणा करके सहानुभूति का लाभ उठाने की कोशिश की।
10 को मतदान, 13 को मतगणना
जालंधर में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर के सांसद संतोख चौधरी का निधन हो गया था। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान संतोख चौधरी को दिल का दौरा पड़ गया था, आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। संतोख चौधरी के निधन के बाद से जालंधर की लोकसभा सीट खाली थी। चुनाव आयोग ने इस सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी जिसके बाद सभी पार्टियों ने उम्मीदवार तलाशने शुरू कर दिए थे। आम आदमी पार्टी ने अब अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप