Jaipur News: पायलट के समर्थक को नारेबाजी के लिए कौन देता है ₹20000 महीना? पुलिस ने पकड़ा तो खुद MLA ने किया खुलासा

2
Jaipur News: पायलट के समर्थक को नारेबाजी के लिए कौन देता है ₹20000 महीना? पुलिस ने पकड़ा तो खुद MLA ने किया खुलासा

Jaipur News: पायलट के समर्थक को नारेबाजी के लिए कौन देता है ₹20000 महीना? पुलिस ने पकड़ा तो खुद MLA ने किया खुलासा


Sachin Pilot News: राजस्थान कांग्रेस में आपसी खींचतान को लेकर नया मामला सामने आया है। सचिन पायलट के समर्थक विधायक वैदप्रकाश सोलंकी ने अब एक मामले में जयपुर पुलिस की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मामला पायलट समर्थक को पकड़ने का है। और पुलिस के हाथों उसका चालान काटे जाने से जुड़ा है।

 

हाइलाइट्स

  • जयपुर पुलिस ने सचिन पायलट के समर्थक को पकड़ा
  • समर्थक युवक दो साल से लगा रहा जयपुर में पायलट के नारे
  • पायलट समर्थक विधायक वैदप्रकाश सोलंकी ने कार्रवाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
जयपुर: राजधानी जयपुर में एक युवक को पुलिस पकड़कर थाने ले गई। यही नहीं उसकी बाइक को जब्त कर उसका 4 हजार रुपए का चालान भी कर दिया। उसका कसूर था कि वह गहलोत पक्ष के विधायक के घर के समीप सचिन पायलट के नारे लगा रहा था। अब पायलट समर्थक विधायक वैद प्रकाश सोलंकी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। इसी के साथ सवाल उठाया है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के शासनकाल में अपने ही नेता सचिन पायलट के समर्थन जताना क्या इतना बड़ा गुनाह हो गया है? यह सोचने का विषय है। सोलंकी ने इस मामले को लेकर यह भी बताया कि युवक को नारेबाजी के लिए हर महीने 20 हजार रुपए कौन देता है।

सचिन पायलट से जुड़ा ये पूरा मामला क्या है?

सचिन पायलट के पक्ष में नारे लगाने वाला एक युवक कोटपूतली निवासी विजय सिंह गुर्जर है। उसका आरोप है कि जब वह विधायक बलवान पूनिया के आवास के समीप गुजरता हुआ ‘सचिन पायलट जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा था। इस बीच विधायक ने खुद पीसीआर को फोन कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। यह बात पुलिस वालों ने खुद उसे बताई हैं। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बाइक सहित पुलिस थाने ले आई। जहां उसकी बाइक को जब्त कर 4 हजार रुपए का चालान थमा दिया। युवक का आरोप है कि उसकी जेब में रखे हुए 12 सौ रुपए पुलिस ने अपने पास रख लिए। उसने पुलिस का विरोध किया कि उसे क्यों पुलिस थाने लाया गया। युवक ने आरोप लगाया है कि ‘पुलिस से जब मैंने अपना कसूर पूछा। पुलिस ने कहा, तुम सचिन पायलट के पक्ष में नारे लगाते हुए इसलिए विधायक बलवान पूनिया ने तुम्हारी शिकायत की है।’

राजस्थान में नौशाद के घर मिला ‘काला सोना’, अब साइंटिस्ट लगाएंगे ‘खजाने’ का पता

महीने के 20 हजार रुपए मिलते हैं

कोटपुतली निवासी विजय सिंह गुर्जर की सचिन पायलट के प्रति दीवानगी काबिले तारीफ है। वह बिना किसी स्वार्थ के पिछले 2 सालों से जयपुर की सड़कों पर ‘सचिन पायलट व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी जिंदाबाद’ के नारे लगा रहा है। इस दौरान लोगों उसे पूछते हैं कि नारे लगाने के लिए क्या तुम्हें पैसे मिलते हैं तो, उसने बताया कि कोई उसे पैसे नहीं देता है। वह सचिन पायलट का बहुत बड़ा फैन है। उसके पिताजी उसे यह काम करने के लिए 20 हजार रुपए प्रति महीने देते हैं। बस सचिन पायलट और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के पक्ष में नारेबाजी करना ही उसका काम है।
Navbharat Times -Rajasthan Politics: सचिन पायलट के पास है चुनाव जीतने का फॉर्मूला! यदि ये बात मानी तो राजस्थान में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार?

लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से पायलट के लिए लगाता है नारे

युवक विजय सिंह ने बताया कि वह सचिन पायलट के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह काम कर रहा है। उसका कहना है कि सचिन पायलट के साथ अन्याय हुआ है। पायलट की मेहनत से ही 21 सीटों से कांग्रेस 99 सीटों तक पहुंची और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी। लेकिन जब मौका आया तो, सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। इसलिए वह नारेबाजी कर लोगों को सचिन पायलट के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। उसने बताया कि वह बीए, बीएड तक पढ़ा हुआ है।
Navbharat Times -राजस्थान में Ashok Gehlot ही होंगे कांग्रेस का चेहरा, Sachin Pilot के साथ अदावत का गेम ओवर!

समर्थकों को कुचलने की निंदनीय कोशिश -वेद प्रकाश सोलंकी

पुलिस की कार्रवाई का जब विधायक वेद प्रकाश सोलंकी को पता लगा तो, उन्होंने घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र में सब लोगों को अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता है। समर्थक पर पुलिस की ओर से कार्रवाई कर उन्हें कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। जो दुर्भाग्य जनक है। उन्होंने युवक का पक्ष लेते हुए कहा कि यह युवक पिछले 2 सालों से सचिन पायलट और मेरे पक्ष में नारेबाजी करता है। इसके अलावा कोई अनर्गल नारेबाजी या टिप्पणी नहीं करता है। यह युवक हमेशा यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपना काम कर रहा है। जबकि उसके पास लाइसेंस व बाइक समेत सभी कागज मौजूद थे। इसके बावजूद पुलिस ने इसकी बाइक का चालान काटा गया। जो दुर्भाग्यजनक है।’

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News