Jaipur News: पायलट की ‘लड़ाई’ में गहलोत के मंत्री ने पाला बदला, मुख्यमंत्री के खिलाफ जाकर खाचरियावास ने किया समर्थन

16
Jaipur News: पायलट की ‘लड़ाई’ में गहलोत के मंत्री ने पाला बदला, मुख्यमंत्री के खिलाफ जाकर खाचरियावास ने किया समर्थन

Jaipur News: पायलट की ‘लड़ाई’ में गहलोत के मंत्री ने पाला बदला, मुख्यमंत्री के खिलाफ जाकर खाचरियावास ने किया समर्थन


Pratap Singh Khachariyawas with Sachin Pilot: राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार को अनशन पर बैठेंगे। पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन न लेने का गंभीर आरोप लगाया है। उनके इस कदम पर गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी उनके साथ नजर आ रहे हैं।

 

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस नेता ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मांग का रविवार को समर्थन किया
  • राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री भी हैं प्रताप सिंह खाचरियावास
  • पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग की
  • पायलट मंगलवार को जयपुर में अनशन पर बैठेंगे
जयपुर: राजस्थान की कांग्रेस सरकार को खुद उनके ही पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधायक सचिन पायलट (sachin pilot) ने घेरा है। भष्ट्राचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर पायलट मंगलवार को अनशन पर बैठने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी के भीतर से सरकार के खिलाफ इस तरह का विरोध कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है। लेकिन अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट (ashok gehlot vs sachin pilot) की इस खींचतान में जयपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास (pratap singh khachariyawas) ने भी पायलट का समर्थन किया है। खाचरियावास गहलोत सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हैं। उन्होंने राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की मांग का समर्थन किया है। खाचरियावास ने कहा कि वह सचिन पायलट की बात से सहमत हैं। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उन मुद्दों पर कार्रवाई करे जो कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष में रहते हुए उठाए थे। बता दें कि खाचरियावास ने कुछ समय पहले अपनी ही पार्टी के नेताओं को कटघरे में खड़ा करते हुए खुद को चुनाव में हराने की बात कही थी। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।

पायलट करेंगे 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन

रविवार को पायलट ने कहा कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में कथित तौर पर हुए ‘भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को जयपुर में शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने पर उनके और पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई करने का वादा किया था, हालांकि, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
Navbharat Times -कांग्रेस में रहकर गहलोत पर सियासी हमला करते रहेंगे या नई राह तलाशेंगे सचिन पायलट, आखिर क्या है सीक्रेट प्लान ? जानिए सब कुछ

‘मैं उन मुद्दों का सम्मान करता हूं जो पायलट ने उठाए हैं’

खाचरियावास ने कहा कि वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करेंगे और उनसे पायलट की ओर से उठाए गए मुद्दों पर कार्रवाई करने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा, ‘सचिन पायलट पार्टी की धरोहर हैं और राहुल गांधी ने भी यह कहा है। मैं उन मुद्दों का सम्मान करता हूं जो पायलट ने उठाए हैं। मैं मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बात करूंगा और कहूंगा कि हमें कार्रवाई करनी चाहिए।’
Navbharat Times -अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे मिले हुए हैं … आखिर सचिन पायलट को ऐसा बोलने की क्यों आई नौबत ?

45000 करोड़ रुपये के खदान घोटाले में संलिप्त थी बीजेपी सरकार- मंत्री

पायलट ने गहलोत सरकार पर वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार 45000 करोड़ रुपये के खदान घोटाले में संलिप्त थी। पायलट जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख थे तब पार्टी ने मुद्दा उठाया था और 2018 के विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर घोटाले की जांच करने का वादा किया था। (भाषा इनपुट के साथ)

Gehlot Vs Pilot : चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस में फिर घमासान, सीएम गहलोत के खिलाफ धरना देंगे पायलट

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News