Jaipur News: दुबई से जयपुर पहुंचे यात्री से 31.43 लाख रुपए मूल्य का सोना जब्त

92
Jaipur News: दुबई से जयपुर पहुंचे यात्री से 31.43 लाख रुपए मूल्य का सोना जब्त

Jaipur News: दुबई से जयपुर पहुंचे यात्री से 31.43 लाख रुपए मूल्य का सोना जब्त

डिसक्लेमर:यह आर्टिकल एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड हुआ है। इसे नवभारतटाइम्स.कॉम की टीम ने एडिट नहीं किया है।

Rajasthan News: सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से आये एक यात्री के पास से 31.43 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यात्री से जब्त 582.200 ग्राम वजनी सोने की कीमत 31 लाख 43 हजार 880 रुपये आंकी गई है।

 

जयपुर: सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (jaipur airport) पर दुबई से आये एक यात्री के पास से 31.43 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यात्री से जब्त 582.200 ग्राम वजनी सोने की कीमत 31 लाख 43 हजार 880 रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया, ‘सोमवार रात विमान से दुबई से जयपुर पहुंचे यात्री ने यह सोना ‘इमरजेंसी लाईट’ में छुपा रखा था।’
navbharat times -राजस्थान के सरकारी स्कूलों के लिए बड़ा दिन, गहलोत ने लॉन्च की दो बड़ी स्कीम, बच्चों के लिए फ्री ड्रेस और 2 दिन दूध पिलाएगी सरकार
इसी तरह कुछ समय पहले इसी एयरपोर्ट पर एक यात्री तस्कर द्वारा शरीर के इंटरनल पार्ट (मलाशय) में छुपा कर सोने की तस्करी करते पकड़ा गया। लेकिन सीमा शुल्क अधिकारियों की नजर को धोखा देने में नाकाम रहा। तस्कर के संबंध में जानकारी देते हुए जयपुर सीमा शुल्क अधिकारी बी बी अटल ने बताया था कि हवाई अड्डे पर 30 जनवरी की रात 9.15 बजे पहुंचा था। वो दुबई से स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी-713 से आया था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को संदेह के आधार पर रोका था।
navbharat times -Gehlot Vs Pilot: फिर आमने सामने होंगे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, क्या इस बार संभाल पाएंगे वेणुगोपाल!
शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर छिपा था सोना

यात्री की व्यक्तिगत तलाशी के दौरान एक्स-रे मशीन से गुजारा तो दो पारदर्शी पॉलीथिन कैप्सूल में पैक पीले रंग का दानेदार पेस्ट शरीर के अंदर यानि मलाशय के अंदर छिपा हुआ मिला। जिस पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए 512.7 ग्राम वजन का 99.50 फीसदी शुद्धता के सोना का पेस्ट निकाला। तस्कर के शरीर से निकले सोनी की कीमत 25,37,865 रुपये बताई जाती है। जिसे सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया.

LIVE पूर्व मंत्री हरीश चौधरी की OBC आरक्षण को लेकर गहलोत सरकार के फैसले पर बात

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News