आज का सवाल Number 164……….. क्या सुप्रीम कोर्ट का जज लोया की मौत से जुड़ी हर याचिका/केस को अपने अधीन लेने का फैसला सही है?

238

पिछले दिनों एक पत्रिका की छान-बीन के बाद सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ की सुनवाई कर रहे जज लोया की मौत का केस सामने आया. मीडिया में इस बात का दावा किया गया कि जज लोया की मौत प्राकृतिक नहीं थी और उनकी अचानक मृत्यु संदेहास्पद है. इसी बात पर और ज़ोर देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट तथा सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गयी थी.

आज इसी केस की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये बहुत ही संवेदनशील और गंभीर केस  है. कोर्ट ने कहा कि बॉम्बे हाई कोर्ट ही नहीं देश की किसी भी दूसरी हाईकोर्ट में जज लोया से जुड़े किसी भी केस की सुनवाई नहीं होगी. इसलिए इससे जुड़ी हर याचिका/ केस को सुप्रीम कोर्ट में ट्रान्सफर कर दिया जाए.

यही है हमरा आज का सवाल. क्या आपको लगता है कि उच्च न्यायालय का ये फैसला जज लोया की मौत के साथ इन्साफ कर पाएगा? वो भी तब पिछले दिनों ही 4 न्यायाधीशों ने सुप्रीम कोर्ट के काम करने के तरीके पर सवाल उठाये थे.

अपनी राय हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दें.