Irrfan के बेटे से पूछा गया- पीकर आए हो? Babil ने दिया दमदार जवाब

64
Irrfan के बेटे से पूछा गया- पीकर आए हो? Babil ने दिया दमदार जवाब


नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन बीती रात हुआ. इस साल बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने नाम कर लिया. वहीं, दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड. इरफान का अवॉर्ड लेने के लिए मौके पर उनके बेटे बाबिल खान (Babil Khan) अपनी मां सुतापा सिकदर के साथ पहुंचे थे. इस दौरान बाबिल के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे सुन आप भी हैरान रह जाएंगे. 

बाबिल से पत्रकारों ने पूछा अजीबोगरीब सवाल

बाबिल खान (Babil Khan) बीती रात अपने पिता का अवॉर्ड लेने पहुंचे थे. इस दौरान उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछे गए कि वो झेंप गए. अब बाबिल (Babil Khan Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपने दिल की बात लिखी है. दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान ने इंस्टा स्टोरी के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि अवॉर्ड सेरेमनी में उनसे 7 पत्रकारों ने पूछा कि क्या वो नशा करके आए हैं.

सवाल का इंस्टा स्टोरी पर दिया जवाब

बाबिल खान (Babil Khan) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘आप सभी को बताना चाहता हूं कि बीते दिन मैंने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare) में हिस्सा लिया और 7 पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने नशा किया हुआ है. सिर्फ मेरी आंखों के लुक और साइज की वजह से. शाबाश दोस्तों, क्या शानदार रिसर्च आपने की है. मैंने जबसे यूनिवर्सिटी छोड़ी है तब से मैं पूरी तरह नेचुरल हूं. क्या शानदार काम है. आपने मुझे कितना अच्छा महसूस करवाया कि मेरा नेचुरल चेहरा ऐसा लगता है कि मैंने नशा किया हुआ है. इसके लिए बेहद शुक्रिया. मैं इस लुक का इस्तेमाल करूंगा और बॉलीवुड में करोड़ों रुपये कमाऊंगा.’ 

इरफान खान को मिला अवॉर्ड

आपको बता दें, फिल्मफेयर में दिवंगत अभिनेता इरफान खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा उनकी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के सम्मान से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें- चाय की दुकान पर सारा अली खान ने कुछ देखा ऐसा, तुरंत पापा सैफ को भेजा मैसेज

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link