Ira Khan को फिर हुआ प्यार, पापा Aamir के फिटनेस कोच को कर रही हैं डेट

122
Ira Khan को फिर हुआ प्यार, पापा Aamir के फिटनेस कोच को कर रही हैं डेट
Advertising
Advertising


नई दिल्लीः आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी ईरा खान (Ira Khan) किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वह अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें हैं कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी ईरा खान पापा के फिटनेस कोच को पिछले चार महीनों से डेट कर रही हैं. 

Advertising

आमिर के फिटनेस कोच का नाम है- नूपुर शिखर (Nupur Shikhare).  ऐसी खबरें हैं कि ईरा खान, नूपुर को अपनी मां रीना दत्ता (Reena Dutta) से भी मिलवा चुकी हैं. 

 

सोशल मीडिया में छाईं फोटोज
ईरा खान (Ira Khan) काफी बिंदास किस्म की इनसान हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आती हैं. इस समय ईरा और नूपुर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इससे पहले ईरा का नाम मिशाल कृपलानी से जोड़ा गया था. हालांकि, बाद में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थीं. 

Advertising

ये भी पढ़ें: BB 14: Kavita Kaushik और Aly की लड़ाई में पिस गईं जैस्मिन, एजाज को लगा डर

लॉकडाउन में आए थे करीब
पिंकविला की खबर के अनुसार, ईरा को फिर से प्यार हो गया है. इस बार ईरा ने इसे गोपनीय रखना सही समझा. ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. 
इस समय ईरा इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस की फोटोज शेयर करती नजर आ रही हैं.

Advertising

फार्म हाउस में दिखे थे साथ
सूत्रों से पता चला है कि नूपुर और ईरा को महाबलेश्वर में आमिर खान के फार्महाउस पर छुट्टियां मनाते देखा गया था. वह एक-दूसरे के साथ काफी खुश हैं और अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें





Source link

Advertising