आईपीएल 2018 के प्ले ऑफ़ में पहुंची ये चार टीमें

198

आईपीएल के 11वें संस्करण के सभी लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके है l इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का ये सफ़र 7 अप्रैल को शुरू हुआ था ,जो की अब अपनी मंजिल की और बढ़ता नज़र आ रहा है l आठ टीमों के बीच तकरीबन 56 मैचों खेले गए l और लीग के आखिरी मैच तक इस बात का पता नहीं था की प्ले ऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने वाली वो आखिरी टीम कौन सी होगी l

दिल्ली ने रोका मुंबई का रास्ता
रविवार को दिल्ली और मुंबई के बीच इस सीज़न का 55वां मैच खेला गया ,जहाँ मुंबई इंडियनस जीतने के साथ ही क्वालीफ़ायरस में पहुँच जाती  वहीँ दूसरी तरफ दिल्ली के पास खोने के लिए कुछ नहीं था l जहाँ दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन बनाएं और मुंबई को 175 रनों का लक्ष्य दिया l जवाब में मुंबई की टीम 163 रनों पर ही ढेर हो गयी l और उनका अंतिम चार में पहुँचने का सपना सपना ही रह गयाl IPL 2018 2 news4social -

पंजाब ने राजस्थान को दिया जीत का तौहफा
वहीँ शाम को चेन्नई और पंजाब के बीच खेले गए लीग के आखिरी मुकाबले में पंजाब को प्ले ऑफ़ में पहुँचने के विपक्षी टीम को 53 रनों से हराना था l लेकिन धोनी के छक्के ने पंजाब की उमीदों पर पानी फेर दिया l तो वहीँ चेन्नई के मैच जीतने के साथ ही राजस्थान ने अंतिम चार में अपनी जगह बना ली l
IPL 1 news4social -

7 अप्रैल से 20 मई तक आठ टीमों के बीच खेले गए 56 मुकाबलों के बाद ,आईपीएल के 11 वें संस्करण को अपने अंतिम चार मिल गए है l

IPL match point table news4social -

प्लेऑफ में खेले जाने वाले मैच की सूची
क्वॉलीफायर 1: चेन्नई सुपर किंग्स VS सनराइजर्स हैदराबाद, 22 मई को मुंबई में
एलिमिनेटर: कोलकाता नाइट राइडर्स VS राजस्थान रॉयल्स, 23 मई को कोलकाता में
क्वॉलीफायर 2: लूजर Q1 VS विजेता एलिमिनेटर, 25 मई को कोलकाता में
फाइनल: विजेता Q1 VS विजेता Q2, 27 मई को मुंबई में

 

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद 14 में से 9 मैच जीतकर 18 अंको के साथ शीर्ष पर है l

IPL 2018 1 news4social 1 -

दुसरे पायदान पर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स भी 14 में से 9 मैच जीत कर 18 अंको के साथ है l

IPL 2018 2 news4social -

किंग खान की कोलकाता नाईट रायडरस 14 मुकाबलों में से 8 मुकाबले जीत कर 16 अंको के साथ तीसरे पायदान पर रहीं

IPL 2018 3 news4social -

राजस्थान ने 14 में से 6 मैच जीत कर 12 अंकों के साथ अंतिम चार में अपनी जगह बनाइ l

IPL 2018 4 news4social 1 -

अब देखना ये दिलचस्प होगा की इन् चारों टीमों में से कोण सी टीम आईपीएल 2018 का खिताब अपने नाम करेगी l
IPL 2018 1 news4social -