IPL Match : राजस्थान रॉयल्स और सरकार में ठनी तो VIP स्टैंड हुआ लॉक, माफी के बाद खुला ताला, जानें पूरा मामला
जयपुर: सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले सैंकड़ों क्रिकेट प्रेमियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वीआईपी लान्ज के महंगे टिकट खरीदने के बावजूद भी सैंकड़ों खेल प्रेमियों को इधर उधर भटकना पड़ा। वजह यह थी कि जिस वीआईपी बॉक्स का टिकट खरीदा था, उस तक पहुंचने का कोई रास्ता ही नहीं था। जो रास्ता वीआईपी बॉक्स तक जा रहा था, उस रास्ते के गेट पर ताला लगा हुआ था। यह ताला खेल मंत्री अशोक चांदना ने शाम सवा चार बजे लगवाए थे। चांदना का आरोप है कि राजस्थान रॉयल्स ने मनमर्जी करते हुए बिना अनुमति के वीआईपी स्टैंड बना लिए। ऐसे में यहां सीलिंग की कार्रवाई के तहत ताले लगाए गए।
राजस्थान रॉयल्स के माफी मांगने पर खोले ताले
राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की ओर से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में दो वीआईपी स्टैंड बनवाए थे। इसकी जानकारी मंगलवार 18 अप्रेल को खेलमंत्री अशोक चांदना को मिली तो वे स्टेडियम पहुंच गए। खेल मंत्री ने इसे राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की दादागिरी बताते हुए बिना अनुमति निर्माण कराने का आरोप लगाया। मंगलवार को नोटिस जारी किए और बुधवार शाम सवा चार बजे सीलिंग की कार्रवाई कर दी गई। मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले सीलिंग की कार्रवाई होने से अफरा तफरी मच गई। बाद में राजस्थान रॉयल्स की ओर से माफी मांगी गई। मैनेजमेंट की ओर से कहा गया कि अनुमति के लिए वे अप्लाई करने वाले थे लेकिन ऑफिस टाइम निकल गया था। बाद में अनुमति लेने और विलम्ब होने पर जुर्माना राशि भरने पर तैयार हुए तो खिलाड़ियों की सुविधा को देखते हुए खेल मंत्री अशोक चांदना ने ताले खुलवा दिए।
खेल मंत्री अशोक चांदना ने दी यह हिदायत
खेल मंत्री अशोक चांदना के तेवर बड़े तीखे नजर आए। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम आरसीए की प्रॉपर्टी नहीं है। यह खेल विभाग के अधीन है। ऐसे में खेल विभाग की बिना अनुमति के यहां कोई निर्माण कार्य नहीं करवाया जा सकता है। पहले दिन खिलाड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए सीलिंग हटाई गई और ताले खोल कर क्रिकेट प्रेमियों को एंट्री दी गई। चांदना ने कहा कि आगामी मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को अवैध निर्माण हटाने होंगे। या खेल विभाग से लिखित में अनुमति लेकर निर्माण कार्य कराने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो टॉप फ्लोर पर जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए जाएंगे।
समर्थकों ने जमा लिया सैंकड़ों कुर्सियों पर कब्जा
टिकट खरीदने के बावजूद भी क्रिकेट प्रेमियों को काफी देर तक इधर उधर भटकना पड़ा। मैच शुरू होने से 20 मिनट पहले ताले खुले तो वहां भीड़ टूट पड़ी। इस दौरान अशोक चांदना के समर्थकों ने कुर्सियों पर कब्जा जमा लिया। समर्थकों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई समर्थकों को पुलिस ने बाहर निकाल दिया लेकिन अधिकतर समर्थक मैच शुरू होने के बाद भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में महंगे टिकट खरीदने वाले क्रिकेट प्रेमियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।(रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
अर्जुन तेंदुलकर ने लिया IPL का पहला विकेट, मुंबई ने SRH को हराया
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
राजस्थान रॉयल्स के माफी मांगने पर खोले ताले
राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की ओर से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की देखरेख में दो वीआईपी स्टैंड बनवाए थे। इसकी जानकारी मंगलवार 18 अप्रेल को खेलमंत्री अशोक चांदना को मिली तो वे स्टेडियम पहुंच गए। खेल मंत्री ने इसे राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट की दादागिरी बताते हुए बिना अनुमति निर्माण कराने का आरोप लगाया। मंगलवार को नोटिस जारी किए और बुधवार शाम सवा चार बजे सीलिंग की कार्रवाई कर दी गई। मैच शुरू होने से 3 घंटे पहले सीलिंग की कार्रवाई होने से अफरा तफरी मच गई। बाद में राजस्थान रॉयल्स की ओर से माफी मांगी गई। मैनेजमेंट की ओर से कहा गया कि अनुमति के लिए वे अप्लाई करने वाले थे लेकिन ऑफिस टाइम निकल गया था। बाद में अनुमति लेने और विलम्ब होने पर जुर्माना राशि भरने पर तैयार हुए तो खिलाड़ियों की सुविधा को देखते हुए खेल मंत्री अशोक चांदना ने ताले खुलवा दिए।
खेल मंत्री अशोक चांदना ने दी यह हिदायत
खेल मंत्री अशोक चांदना के तेवर बड़े तीखे नजर आए। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम आरसीए की प्रॉपर्टी नहीं है। यह खेल विभाग के अधीन है। ऐसे में खेल विभाग की बिना अनुमति के यहां कोई निर्माण कार्य नहीं करवाया जा सकता है। पहले दिन खिलाड़ियों की सुविधाओं को देखते हुए सीलिंग हटाई गई और ताले खोल कर क्रिकेट प्रेमियों को एंट्री दी गई। चांदना ने कहा कि आगामी मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को अवैध निर्माण हटाने होंगे। या खेल विभाग से लिखित में अनुमति लेकर निर्माण कार्य कराने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो टॉप फ्लोर पर जाने के सारे रास्ते बंद कर दिए जाएंगे।
समर्थकों ने जमा लिया सैंकड़ों कुर्सियों पर कब्जा
टिकट खरीदने के बावजूद भी क्रिकेट प्रेमियों को काफी देर तक इधर उधर भटकना पड़ा। मैच शुरू होने से 20 मिनट पहले ताले खुले तो वहां भीड़ टूट पड़ी। इस दौरान अशोक चांदना के समर्थकों ने कुर्सियों पर कब्जा जमा लिया। समर्थकों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कई समर्थकों को पुलिस ने बाहर निकाल दिया लेकिन अधिकतर समर्थक मैच शुरू होने के बाद भी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हुए। ऐसे में महंगे टिकट खरीदने वाले क्रिकेट प्रेमियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।(रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
अर्जुन तेंदुलकर ने लिया IPL का पहला विकेट, मुंबई ने SRH को हराया