IPL Auction: बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी, आईपीएल ऑक्शन में शामिल होगा वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज

175
IPL Auction: बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी, आईपीएल ऑक्शन में शामिल होगा वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज


IPL Auction: बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी, आईपीएल ऑक्शन में शामिल होगा वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज

मेलबर्न: आदिल राशिद अपने दमदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को टी20 विश्व कप चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई के बाद कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों की नजर में होंगे। राशिद ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने इन मैचों में सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम जैसे अहम बल्लेबाजों के विकेट चटकाये। वह पहले लीग में पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं।

राशिद ने रविवार को विश्व कप फाइनल के बाद कहा, ‘हां, मैं इस बार आईपीएल की नीलामी में अपना नाम शामिल करूंगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी किसी टीम के साथ बातचीत चल रही है, उन्होंने ना में जवाब दिया।

राशिद ने पूरे टूर्नामेंट में छह मैचों में सिर्फ चार विकेट लिये लेकिन उन्होंने हर मैच में अपने कोटे के चार ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान सिर्फ 6.12 की औसत से रन दिये।राशिद ने इस दौरान काफी धीमी गति से गेंदबाजी की, जिससे वह भारत के ईडन गार्डन, चेपॉक और हैदराबाद जैसे बड़े मैदानों में काफी कारगर साबित हो सकते है। राशिद ने कहा कि उन्होंने बाबर जैसे बल्लेबाज को चकमा देने के लिए अपनी गति को कम करने के साथ ‘फ्लाइटेड गेंद’ डालने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा,‘बाबर को मैंने गुगली गेंद पर फंसाया। मुझे नहीं पता कि मैच का रूख यही से पहला या नहीं लेकिन पिच से मुझे मदद मिल रही थी और मेरी गेंद टर्न हो रही थी। शादाब खान और लियाम लिविंगस्टोन के बारे (कम स्पिन) में मुझे नहीं पता।’

पिछले सात वर्षों में इंग्लैंड की टीम में कई बड़े बदलाव हुए है। राशिद का मानना है कि उनकी टीम ने मैचों को जीतने के साथ दर्शकों का मनोरंजन भी किया है। इस गेंदबाज ने कहा, ‘पिछले सात से आठ वर्षों से, हमने सकारात्मक होने का दृष्टिकोण अपनाया है। इसमें बल्ले और गेंद से बेखौफ होकर खेलने और प्रशंसकों का मनोरंजन करने की कोशिश करना शामिल है। विश्व कप के दो खिताब से यह पता चलता है कि कि यह हमारे लिए काम कर रहा है।’’

यॉर्कशर के पास ब्रैडफोर्ड में जन्मे राशिद का संबंध पाक अधिकृत कश्मीर के मीरपुर में है। राशिद से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने और पाकिस्तानी मूल के एक अन्य खिलाड़ी मोईन अली को अपने देश (ब्रिटिश पाकिस्तानी) में दोस्तों और परिवार के दबाव का सामना करना पड़ा था? तो उन्होंने कहा, ‘हां, ऐसा होता है क्योंकि घर में हमारे बहुत सारे समर्थक हैं, जिनका पाकिस्तान से पारिवारिक इतिहास रहा है।’

Rohit Sharma IPL: क्या T20 फॉर्मेट के लिए बूढ़े हो चुके हैं रोहित शर्मा, IPL में साफ नजर आ रहा उम्र का असरnavbharat times -T20 World Cup Final: तब बिरयानी खाकर वसीम अकरम थे बनाया था पाकिस्तान को चैंपियन, सैम करन की सफलता का क्या राज है?navbharat times -T20 World Cup: शैम्पेन उड़ने से पहले ही बटलर ने आदिल-मोईन को हटाया, ड्रेसिंग रूम में खुली बीयर की बोतलें



Source link