IPL 2023, CSK vs LSG: सीएसके के आगे नहीं चली लखनऊ की नवाबी, चेपॉक में जीत के साथ हुई थाला की वापसी

33
IPL 2023, CSK vs LSG: सीएसके के आगे नहीं चली लखनऊ की नवाबी, चेपॉक में जीत के साथ हुई थाला की वापसी


IPL 2023, CSK vs LSG: सीएसके के आगे नहीं चली लखनऊ की नवाबी, चेपॉक में जीत के साथ हुई थाला की वापसी

IPL 2023, CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के छठे मैच में सीएसके की टीम ने लखनऊ 12 रन से हरा दिया। मुकाबले में सीएसके की टीम ने टॉस हारने के पहले बल्लेबाजी की थी। गायकवाड़ के दमदार अर्धशतक से सीएसके ने चेपॉक में 217 रन बनाए थे। वहीं लखनऊ ने भी मैच में कड़ी टक्कर देने की कोशिश की लेकिन अंत में 205 रन ही बना सकी।

कॉन्वे और रुतुराज गायकवाड़ ने सीएसके के लिए की थी तूफानी शुरुआत

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के छठा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतने के बाद सीएसके को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे सीएसके के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई।

रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा लगातार दूसरा पचासा

रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा लगातार दूसरा पचासा

सीएसके के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरे मैच में अपना अर्धशतक पूरा किया। गायकवाड़ ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 31 गेंद में 57 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 3 चौके भी शामिल रहे।

डेवोन कॉन्वे ने भी दिखाया दम

डेवोन कॉन्वे ने भी दिखाया दम

रुतुराज के साथी डेवोन कॉन्वे कहां पीछे रहने वाले थे। कॉन्वे ने भी दूसरे छोड़ से लखनऊ के गेंदबाजों का जमकर खबर लिए। कॉन्वे ने सीएसके लिए 29 गेंद में 47 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो शानदार छक्के भी लगाए।

शिवम दुबे ने जड़े बड़े-बड़े छक्के

शिवम दुबे ने जड़े बड़े-बड़े छक्के

इसके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी अपना दम दिखाया। दूबे ने सिर्फ 16 गेंद में 27 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने तीन बेहतरीन छक्का लगाया जबकि उनके खाते में एक चौका भी आया। दूबे के अलावा रायडू ने भी 27 रनों का योगदान दिया।

मार्क वुड और विश्नोई को मिला तीन-तीन विकेट

मार्क वुड और विश्नोई को मिला तीन-तीन विकेट

वहीं लखनऊ के लिए गेंदबाजी में टीम के सबसे अधिक मार्क वुड के खाते में तीन विकेट आया। मार्क वुड के अलावा रवि विश्नोई ने भी तीन विकेट झटके। इसके अलावा आवेश खान के खाते में भी एक विकेट आया।

राहुल और कायल मेयर्स ने की थी तूफानी शुरुआत

राहुल और कायल मेयर्स ने की थी तूफानी शुरुआत

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज कप्तान केएल राहुल और कायल मेयर्स ने सीएसके को करारा जवाब देते हुए तूफानी शुरुआत की। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई।

कायल मेयर्स ने भी जड़ा दूसरा अर्धशतक

कायल मेयर्स ने भी जड़ा दूसरा अर्धशतक

कायल मेयर्स ने लखनऊ के लिए लगातार दूसरे मैच भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। मेयर्स ने सिर्फ 20 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। मेयर्स 53 रनों की अपनी पारी में 22 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

केएल राहुल ने सस्ते में गंवाया अपना विकेट

केएल राहुल ने सस्ते में गंवाया अपना विकेट

इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने भी 20 रनों का योगदान दिया। राहुल इससे पहले अपनी पारी की गति को आगे बढ़ाते वह मोइन अली की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद तो लगातार अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

मोइन अली ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल

मोइन अली ने गेंदबाजी में दिखाया कमाल

सीएसके के लिए इस मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान मोइन अली ने सबसे अधिक चार विकेट झटके। मोइन के अलावा तुषार देशपांडे को दो और मिचेल सैंटनर के खाते में एक विकेट आया।

सीएसके ने 12 रन से जीता मैच

-12-

इस तरह मैच में टॉस हारने के बाद 217 रन का स्कोर खड़ा करने वाले सीएसके खिलाफ लखनऊ की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। इस तरह सीएसके ने 12 रन से मैच को अपने नाम कर लिया।



Source link