IPL 2023: पिता थे एथलीट तो मां थी वॉलीबॉल प्लेयर, अब बेटे ने आईपीएल में धमाल मचाकर किया नाम रोशन

36
IPL 2023: पिता थे एथलीट तो मां थी वॉलीबॉल प्लेयर, अब बेटे ने आईपीएल में धमाल मचाकर किया नाम रोशन


IPL 2023: पिता थे एथलीट तो मां थी वॉलीबॉल प्लेयर, अब बेटे ने आईपीएल में धमाल मचाकर किया नाम रोशन

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गत विजेता गुजरात टाइटंस के बीच बीते मंगलवार 4 अप्रैल को खेला गया। टाइटंस ने यह मैच मेजबान टीम दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। गुजरात टाइटंस एक बार फिर चेज करते हुए मुकाबला जीत गई, और एक बार फिर उन्हें चेज के दौरान अपना नया हीरो मिल गया। इस बार टीम की नैया पार सिर्फ 21 साल के युवा क्रिकेटर साई सुदर्शन ने लगाई। तमिलनाडु से आने वाले इस खिलाड़ी ने अरुण जेटली स्टेडियम में अपने नाम का डंका बजा दिया है। लेकिन क्या आप इस युवा बल्लेबाज को जानते हैं? नहीं तो आइये आपको इनसे परिचय कराते हैं।कौन हैं 21 साल के साई सुदर्शन?

साई सुदर्शन का जन्म 15 अक्टूबर 2001 में हुआ था। वह तमिलनाडु के रहने वाले हैं। साई के घर परिवार की शुरू से ही खेल में काफी रूचि थी। उनके पिता एक एथलीट थे। उन्होंने भारत को ढाका में हुए साउथ एशियन गेम्स में रिप्रेजेंट भी किया था। इसके अलावा उनकी मां स्टेट लेवल की वॉलीबॉल प्लेयर रह चुकी हैं। अब साई ने खुद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जबरदस्त पारी खेल अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा किया है। सुदर्शन ने 48 गेंदों में नाबाद 62 रन की पारी खेलीम जिसमें उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के भी देखने को मिले। उनको अपनी इस पारी के चलते मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया।

WTC Final में क्यों इंडिया नहीं है फेवरेट, रिकी पोंटिंग ने NBT को बताया

2022 में गुजरात टाइटंस ने जोड़ा था अपने साथ

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में साई सुदर्शन को गुजरात टाइटंस ने महज 20 लाख रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू पिछले साल पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में 8 अप्रैल को किया था। सुदर्शन ने अब तक आईपीएल में 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 45.8 की अच्छी औसत से 229 रन बनाए। वह अपने इस छोटे से आईपीएल करियर में 2 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।

इसके अलावा बात करें उनके डोमेस्टिक करियर की तो, साई ने साल 2021 में तमिलनाडु के लिए सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उसी साल 8 दिसंबर को उन्होंने तमिलनाडु के लिए खेलते हुए अपने लिस्ट ए करीयर का भी आगाज किया था यानी डेब्यू किया था।
DC vs GT highlights: चैंपियन गुजरात टाइटंस विजय रथ पर सवार, सीजन की लगातार दूसरी जीत, दिल्ली को घर में घुसकर हरायाNavbharat Times -149 की स्पीड और शुभमन गिल को नहीं लगी हवा, एनरिच नॉर्टजे की IPL 2023 में तूफानी एंट्रीNavbharat Times -IPL 2023: लाइव मैच में सरफराज खान ने मारी राशिद खान को जोरदार टक्कर, धम से जमीन पर गिरा अफगानी पठान



Source link