IPL 2022: इन 11 पॉइंट्स को पढ़ लेंगे तो बढ़ जाएगा आईपीएल 2022 देखने का मजा h3>
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की शुरुआत में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है। शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इसकी शुरुआत हो रही है। इस बार 10 टीमें होने से मैचों की संख्या में इजाफा हुआ है। शेड्यूल को इस तरह तैयार किया गया है कि हर टीम के मैचों की संख्या 14 ही रहे। तो शुरू होने से पहले इन 11 सवालों में जानिए आईपीएल 2022 की पूरी कहानी-
कब और कहां शुरू हो रहा है आईपीएल 2022?
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। सीजन का पहला मैच शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा।
पिछले सीजन की फाइनल टीमों के बीच इस बार पहला मैच
IPL 2022 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और फाइनलिस्ट रहीं कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेला जाएगा।
कुल कितने डबल हेडर होंगे?
आईपीएल 2022 के इस सीजन में कुल 12 डबल हेडर हैं। यानी 12 दिन में ऐसे होंगे जब एक दिन में दो मुकाबले होंगे। शाम को शुरू होने वाले मुकाबले साढ़े सात बजे और दिन में दोपहर साढ़े तीन बजे मैच शुरू होंगे।
सिर्फ महाराष्ट्र में होंगे लीग मुकाबले
आईपीएल 2022 के लीग चरण के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे। मुकाबले मुंबई और पुणे में होंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, सीसीआई और डीवाई पाटील मैदान पर मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन पर मैच होंगे।
दो ग्रुप में बांटा गया है टीमों को
आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में पांच टीमें हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल अलग गुप में हैं। फॉर्मेट ऐसा बनाया गया है कि टीम लीग स्टेज पर कुल 14 ही मुकाबले खेलेगी। लीग चरण में कुल 70 मैच होंगे। हर टीम अपने ग्रुप की टीम से दो बार खेलेगी। दूसरे ग्रुप की एक टीम के साथ उसका दो बार आमना-सामना होगा। वहीं बाकी टीमों के खिलाफ उसका मैच एक बार ही होगा। हर टीम वानखेड़े और डीवाई पाटील पर चार और ब्राबोर्न स्टेडियम व एमसीए स्टेडियम पर तीन मैच खेलेगी। मुंबई इंडियंस को इस लिहाज से फायदा हो सकता है कि वह अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर चार मैच खेलेगी।
कितने दिन चलेंगे लीन मुकाबले?
आईपीएल के लीग चरण के 70 मैच 58 दिन यानी 26 मार्च से 22 मई के बीच खेले जाएंगे। प्लेऑफ के शेड्यूल और मैदानों की घोषणा अभी नहीं की गई है। फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।
बढ़ाए गए रिव्यू
हर टीम को हर पारी में दो रिव्यू (असफल) मिलेंगे। इससे पहले एक ही रिव्यू मिला करता था। कैच आउट होने पर नए बल्लेबाज के स्ट्राइक लेने का नियम भी बदल गया है। अब से चाहे बल्लेबाज क्रॉस हुआ हो अथवा नहीं नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा, बशर्ते वह ओवर की आखिरी गेंद न हो तो।
अगर आईपीएल के दौरान टीम के किसी सदस्य या सपॉर्ट स्टाफ में से कोई कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो क्या होगा?
जो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होगा उसे कम से कम सात दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। और इस दौरान छठे और सातवें दिन उनकी दोबारा जांच की जाएगी। टीम के बायो-बबल में दोबारा एंट्री के लिए उसे लगातार दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने होंगे। इसके साथ ही कोई लक्षण भी नजर नहीं आना चाहिए। यानी बीते 24 घंटों में कोई ताजा लक्षण नजर नहीं आना चाहिए साथ ही उसने किसी दवा का सेवन भी नहीं किया हो।
क्या होगा अगर किसी टीम के एक से अधिक खिलाड़ी कोविड-19 से पीड़ित हों और वे खेलने के लिए उपलब्ध न हों?
अगर किसी फ्रैंचाइजी के पास 12 खिलाड़ी भी हैं तो ऐसी परिस्थिति में उसे 11 की टीम मैदान पर उतारनी होगी। इसमें कम से कम सात भारतीय खिलाड़ी और एक सब्सिट्यूट होना चाहिए। अगर किसी टीम के पास 12 खिलाड़ी भी उपलब्ध नहीं हैं तो बीसीसीआई उस मैच को रीशेड्यूबल कर देगी। और अगर ऐसा भी संभव न हो तो मैच आईपीएल की तकनीकी समिति के पास भेज दिया जाएगा। समिति का फैसला अंतिम व निर्णायक होगा। पहले जब मैच को रीशेड्यूल करना संभव नहीं होता था तो मैदान पर खिलाड़ी नहीं उतार पाने वाली टीम को अंक गंवाने पड़ते थे।
बायो-बबल के नियमों में कितना फर्क है?
खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को टीम बायो-बबल में एंट्री से पहले तीन दिन तक कड़े प्रतिबंधों का पालन करना होगा। पहले ये सात दिन का हुआ करता ता। खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को अगले तीन दिन तक अपने कमरे में ही रहना होगा। हर 24 घंटे में उनकी जांच की जाएगी। हालांकि, यह नियम उन पर लागू नहीं होगा जो किसी दूसरे बायो बबल, जैसे कि द्विपक्षीय सीरीज, फ्रैंचाइजी के तैयारी कैंप, किसी घरेलू टूर्नमेंट या किसी नैशनल कैंप से आ रहे हों, बशर्ते उन्हें चार्टेज फ्लाइट या सड़क मार्ग से लाया गया हो।
क्या मैदान पर दर्शकों को आने की इजाजत होगी?
महाराष्ट्र सरकार ने मैदान पर 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आने की इजाजत दी थी। लेकिन सिर्फ फुल वैक्सीनेट दर्शकों को ही आने की इजाजत होगी। बीते दो सीजन से फैंस को मैदान पर आने की इजाजत नहीं थी। फैंस सिर्फ बुक माय शो से ही टिकट बुक सकते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी। सीजन का पहला मैच शाम साढ़े सात बजे खेला जाएगा।
पिछले सीजन की फाइनल टीमों के बीच इस बार पहला मैच
IPL 2022 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और फाइनलिस्ट रहीं कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेला जाएगा।
कुल कितने डबल हेडर होंगे?
आईपीएल 2022 के इस सीजन में कुल 12 डबल हेडर हैं। यानी 12 दिन में ऐसे होंगे जब एक दिन में दो मुकाबले होंगे। शाम को शुरू होने वाले मुकाबले साढ़े सात बजे और दिन में दोपहर साढ़े तीन बजे मैच शुरू होंगे।
सिर्फ महाराष्ट्र में होंगे लीग मुकाबले
आईपीएल 2022 के लीग चरण के सभी मुकाबले महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे। मुकाबले मुंबई और पुणे में होंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, सीसीआई और डीवाई पाटील मैदान पर मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन पर मैच होंगे।
दो ग्रुप में बांटा गया है टीमों को
आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में पांच टीमें हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल अलग गुप में हैं। फॉर्मेट ऐसा बनाया गया है कि टीम लीग स्टेज पर कुल 14 ही मुकाबले खेलेगी। लीग चरण में कुल 70 मैच होंगे। हर टीम अपने ग्रुप की टीम से दो बार खेलेगी। दूसरे ग्रुप की एक टीम के साथ उसका दो बार आमना-सामना होगा। वहीं बाकी टीमों के खिलाफ उसका मैच एक बार ही होगा। हर टीम वानखेड़े और डीवाई पाटील पर चार और ब्राबोर्न स्टेडियम व एमसीए स्टेडियम पर तीन मैच खेलेगी। मुंबई इंडियंस को इस लिहाज से फायदा हो सकता है कि वह अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर चार मैच खेलेगी।
कितने दिन चलेंगे लीन मुकाबले?
आईपीएल के लीग चरण के 70 मैच 58 दिन यानी 26 मार्च से 22 मई के बीच खेले जाएंगे। प्लेऑफ के शेड्यूल और मैदानों की घोषणा अभी नहीं की गई है। फाइनल 29 मई को खेला जाएगा।
बढ़ाए गए रिव्यू
हर टीम को हर पारी में दो रिव्यू (असफल) मिलेंगे। इससे पहले एक ही रिव्यू मिला करता था। कैच आउट होने पर नए बल्लेबाज के स्ट्राइक लेने का नियम भी बदल गया है। अब से चाहे बल्लेबाज क्रॉस हुआ हो अथवा नहीं नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा, बशर्ते वह ओवर की आखिरी गेंद न हो तो।
अगर आईपीएल के दौरान टीम के किसी सदस्य या सपॉर्ट स्टाफ में से कोई कोरोना पॉजिटिव हो जाता है तो क्या होगा?
जो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होगा उसे कम से कम सात दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा। और इस दौरान छठे और सातवें दिन उनकी दोबारा जांच की जाएगी। टीम के बायो-बबल में दोबारा एंट्री के लिए उसे लगातार दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने होंगे। इसके साथ ही कोई लक्षण भी नजर नहीं आना चाहिए। यानी बीते 24 घंटों में कोई ताजा लक्षण नजर नहीं आना चाहिए साथ ही उसने किसी दवा का सेवन भी नहीं किया हो।
क्या होगा अगर किसी टीम के एक से अधिक खिलाड़ी कोविड-19 से पीड़ित हों और वे खेलने के लिए उपलब्ध न हों?
अगर किसी फ्रैंचाइजी के पास 12 खिलाड़ी भी हैं तो ऐसी परिस्थिति में उसे 11 की टीम मैदान पर उतारनी होगी। इसमें कम से कम सात भारतीय खिलाड़ी और एक सब्सिट्यूट होना चाहिए। अगर किसी टीम के पास 12 खिलाड़ी भी उपलब्ध नहीं हैं तो बीसीसीआई उस मैच को रीशेड्यूबल कर देगी। और अगर ऐसा भी संभव न हो तो मैच आईपीएल की तकनीकी समिति के पास भेज दिया जाएगा। समिति का फैसला अंतिम व निर्णायक होगा। पहले जब मैच को रीशेड्यूल करना संभव नहीं होता था तो मैदान पर खिलाड़ी नहीं उतार पाने वाली टीम को अंक गंवाने पड़ते थे।
बायो-बबल के नियमों में कितना फर्क है?
खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को टीम बायो-बबल में एंट्री से पहले तीन दिन तक कड़े प्रतिबंधों का पालन करना होगा। पहले ये सात दिन का हुआ करता ता। खिलाड़ियों और सपॉर्ट स्टाफ को अगले तीन दिन तक अपने कमरे में ही रहना होगा। हर 24 घंटे में उनकी जांच की जाएगी। हालांकि, यह नियम उन पर लागू नहीं होगा जो किसी दूसरे बायो बबल, जैसे कि द्विपक्षीय सीरीज, फ्रैंचाइजी के तैयारी कैंप, किसी घरेलू टूर्नमेंट या किसी नैशनल कैंप से आ रहे हों, बशर्ते उन्हें चार्टेज फ्लाइट या सड़क मार्ग से लाया गया हो।
क्या मैदान पर दर्शकों को आने की इजाजत होगी?
महाराष्ट्र सरकार ने मैदान पर 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान पर आने की इजाजत दी थी। लेकिन सिर्फ फुल वैक्सीनेट दर्शकों को ही आने की इजाजत होगी। बीते दो सीजन से फैंस को मैदान पर आने की इजाजत नहीं थी। फैंस सिर्फ बुक माय शो से ही टिकट बुक सकते हैं।