IPL: छोटे प्लेयर्स के दम पर बड़ा हार्ट अटैक देगी गुजरात, हार्दिक सेना फिर मचाएगी हाहाकार?

7
IPL: छोटे प्लेयर्स के दम पर बड़ा हार्ट अटैक देगी गुजरात, हार्दिक सेना फिर मचाएगी हाहाकार?


IPL: छोटे प्लेयर्स के दम पर बड़ा हार्ट अटैक देगी गुजरात, हार्दिक सेना फिर मचाएगी हाहाकार?

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस पहली बार 2022 में शामिल हुई और पहली बार ही खिताब अपने नाम कर लिया। रिकॉर्ड पेपर पर छोटे दिखने वाले प्लेयर्स के दम पर हार्दिक पंड्या ने करिश्मा किया था। टीम ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराते हुए खिताब जीता। अब जब 31 मार्च को टीम मैदान पर इस सीजन में पहली बार उतरेगी तो उसके सामने खिताब बचाने की चुनौती होगी। टीम का पहला मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से है।गुजरात टाइटंस की मजबूती (IPL 2023 Gujarat Titans Strength)
इस टीम की ताकत उसके कप्तान हार्दिक पंड्या और 5 अन्य ऑलराउंडर हैं। हार्दिक के अलावा राहुल तेवतिया, राशिद खान, जयंत यादव और ओडियन स्मिथ का प्लेइंग इलेवन में खेलना पक्का है। ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख पलट देते हैं। पिछली बार तो हर मैच में नया विनर मिला था और हार्दिक ने गेंद और बल्ले से टीम को लीड किया था। उनके अलावा ओपनर शुभमन गिल, विध्वंसक बल्लेबाज डेविड मिलर, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और केन विलियमसन इस टीम की मजबूत कड़ी हैं।

प्लेइंग-11 से फील्डिंग तक, IPL 2023 में क्या-क्या बदल जाएगा

गुजरात टाइटंस की कमजोरी (IPL 2023 Gujarat Titans Weakness)
टीम की सबसे कमजोर कड़ी तेज गेंदबाजी है। शमी और हार्दिक के अलावा कोई बड़ा नाम नहीं है। शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ जैसे कुछ नाम हैं, लेकिन स्लॉग ओवरों में टीम को बचकर रहना होगा। कहीं मुंबई इंडियंस वाला इस टीम का हाल न हो जाए।

IPL 2023: कौन है साउथ अफ्रीका का चैंपियन प्लेयर मगाला, जो CSK के लिए खेलेगा

गुजरात टाइटंस का X फैक्टर (IPL 2023 Gujarat Titans X Factor)
इसमें कोई शक नहीं कि टीम के X फैक्टर हार्दिक पंड्या हैं। पिछले सीजन में उन्होंने फ्रंट से लीड किया था और रिजल्ट सामने है। इस बार भी टीम को उनकी कैमियो पारियों और पार्टनरशिप तोड़ने वाली गेंदबाजी की जरूरत होगी। 2022 में शानदार प्रदर्शन से हार्दिक को इंटरनेशनल क्रिकेट में लाइफ लाइन मिली थी। इस बार भी अगर वह चले तो उनकी टीम छोटे प्लेयर्स के दम पर भी हाहाकार मचाने में सक्षम है।

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी और उनकी सैलरी (IPL 2023 Gujarat Titans Squad With Price)

खिलाड़ी भूमिका सैलरी
हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर 15 करोड़
राशिद खान गेंदबाज 15 करोड़
राहुल तेवतिया ऑलराउंडर 9 करोड़
शुभमन गिल बैट्समैन 8 करोड़
मोहम्मद शमी गेंदबाज 6.25 करोड़
शिवम मावी गेंदबाज 6 करोड़
जोशुआ लिटिल बॉलर 4.4 करोड़
यश दयाल गेंदबाज 3.20 करोड़
डेविड मिलर बैट्समैन 3 करोड़
आर साई किशोर गेंदबाज 3 करोड़
अभिनव सदरंगानी बल्लेबाज 2.60 करोड़
अल्जारी जोसेफ गेंदबाज 2.40 करोड़
मैथ्यू वेड विकेटकीपर 2.40 करोड़
केन विलियमसन बल्लेबाज 2 करोड़
रिद्धिमान साहा विकेटकीपर 1.90 करोड़
जयंत यादव ऑलराउंडर 1.70 करोड़
विजय शंकर ऑलराउंडर 1.40 करोड़
केएस भरत विकेटकीपर 1.2 करोड़
ओडियन स्मिथ ऑलराउंडर 50 लाख
मोहित शर्मा गेंदबाज 50 लाख
नूर अहमद गेंदबाज 30 लाख
उर्विल पटेल विकेटकीपर 20 लाख
प्रदीप सांगवान गेंदबाज 20 लाख
दर्शन नालकंडे गेंदबाज 20 लाख
साईं सुदर्शन बल्लेबाज 20 लाख

IPL 2023: Mumbai Indians का फिर होगा डब्बा गोल? रोहित शर्मा के लिए बुमराह से भी बड़ी मुसीबत है यह
Navbharat Times -IPL 2023: नया कप्तान, घातक तेज गेंदबाज, क्या खत्म होगा पंजाब किंग्स की ट्रॉफी का सूखा?Navbharat Times -Rajasthan Royals: 2022 में चूक गए थे क्या अबकी बार रजवाड़े मारेंगे मैदान? गजब मैच विनर्स से भरी है संजू सैमसन की टीम

गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 में शेड्यूल



Source link