IPL एलिमिनेटर- मुल्लांपुर में गुजरात-मुंबई की टक्कर: शुभमन गिल की टीम ने किया कड़ा अभ्यास; हारने वाली टीम होगी टूर्नामेंट से बाहर – Chandigarh News h3>
मुल्लांपुर स्टेडियम में मैच खेलने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे राेहित शर्मा की मुंबई इंडियंस टीम।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का रोमांच अब पंजाब की सिटी ब्यूटीफुल के करीब स्थित मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहुंच गया है। 30 मई को होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी, जि
.
29-30 मई ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित
जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने महाराजा यादविंद्रा क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर और उसके आसपास के क्षेत्र को नो-फ्लाइंग और नो-ड्रोन जोन घोषित कर दिया है। आदेश में कहा गया 29 मई से 30 मई 2025 तक किसी भी प्रकार के ड्रोन या अन्य उड़ने वाले उपकरणों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
मुकाबला गुजरात के कप्तान शुभमन गिल के लिए एक बड़ी अग्निपरीक्षा साबित होगा। यदि उनकी टीम यह मुकाबला जीतती है तो वह सेकेंड क्वालिफायर में पहुंचेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
एयरपोर्ट पर पहुंचें रोहित शर्मा और उनकी मुंबई इंडियंस टीम।
पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा से मिले, और टीम उन्हें इस सीजन में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। पंजाब को टीम की भावना, अनुशासन और धैर्य पर गर्व है। कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग को जुनून और उद्देश्य के साथ नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद कहा।
पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा से मिले पंजाब राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा।
मैचों की तैयारियों का डिप्टी कमिश्नर ने लिया जायजा
न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा राजा यादविंद्र क्रिकेट स्टेडियम में 29 और 30 मई को होने वाले आईपीएल मैचों को लेकर डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने उच्च स्तरीय मीटिंग कर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की।
मीटिंग में पुलिस विभाग ने सुरक्षा इंतजामों की विस्तृत जानकारी दी। डीसी ने निर्देश दिए कि मैचों के दौरान कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक पूरी तरह नियंत्रित रहे। पार्किंग, गाइडेंस, मेडिकल टीम, फूड चेकिंग, फायर ब्रिगेड सहित हर विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि दर्शकों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो और स्टेडियम में हर सुविधा मौजूद रहे।
मीटिंग में एडीसी (जे) गीतिका सिंह, एसी डॉ. अंकिता कांसल, एसडीएम खरड़ दिव्या पी, सिविल और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अभ्यास में दिखा जोश, फुटबॉल से शुरू की गई फिटनेस
गुजरात टाइटंस की टीम ने मुल्लांपुर मैदान में जोरदार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में साई सुदर्शन, करुण शर्मा और अन्य खिलाड़ियों ने मैदान पर पहुंचते ही रनिंग व वॉर्म-अप किया। फिटनेस बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों ने कुछ समय फुटबॉल भी खेली। इसके बाद टीम ने लंबे शॉट्स, कैच पकड़ने और बल्लेबाजी अभ्यास में जमकर पसीना बहाया।
शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट दर्शक फोटो खिंचते हुए।
राघव चड्ढा ने अर्शदीप से की मुलाकात।
टीम के हेड कोच आशीष नेहरा पूरे अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों पर बारीकी से नजर रखते नज़र आए। कप्तान शुभमन गिल काफी उत्साहित दिखे और साथी खिलाड़ियों के साथ लगातार रणनीति पर चर्चा करते नजर आए।
मोहाली पुलिस ने किया ट्रैफिक रूट जारी।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पहुंचे मोहाली एयरपोर्ट
मुंबई इंडियंस की टीम मंगलवार देर शाम मोहाली के शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। वहां से टीम सीधे होटल रवाना हो गई। रोहित शर्मा सहित मुंबई के तमाम सितारा खिलाड़ी मैदान में उतरने को तैयार हैं।
राघव चड्ढा खिलाड़ियों से बात करते है।
इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बस जाते हुए मुंबई इंडियंस की टीम।
आईपीएल के इस सीजन में पहला क्वालिफायर 29 मई को और एलिमिनेटर 30 मई को मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए टीमों का पहुंचना जारी है। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी शहर पहुंचेगी और अभ्यास में हिस्सा लेगी। इससे पहले पंजाब किंग्स की टीम भी शहर पहुंच चुकी है।