Interview: नेपोटिजम पर अक्सर ट्रोल होने वाले करण जौहर बोले- लोग मुझे कोसेंगे नहीं तो बुरा लगेगा

48
Interview: नेपोटिजम पर अक्सर ट्रोल होने वाले करण जौहर बोले- लोग मुझे कोसेंगे नहीं तो बुरा लगेगा


Interview: नेपोटिजम पर अक्सर ट्रोल होने वाले करण जौहर बोले- लोग मुझे कोसेंगे नहीं तो बुरा लगेगा

करण जौहर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘आप मुझसे नफरत करें या प्यार, मगर इग्नोर कत्तई नहीं कर सकते। वाकई बहुमुखी प्रतिभा के मालिक करण लगातार चर्चा में रहते हैं, अपने काम को लेकर और अपने बेबाक अंदाज के कारण। इन दिनों वे ख़बरों में हैं अपने अति लोकप्रिय शो ‘कॉफी विद करण’ के सातवें सीजन से। टीवी के बाद ओटीटी पर इस टॉक शो को काफी पसंद किया जा रहा है। उनसे एक खास बातचीत।

करण आपने सोचा था कि टीवी के सेटअप के बाद जब आपका शो ‘कॉफी विद करण’ ओटीटी पर आएगा, तो इतना धमाल मचा पाएगा?
दो साल पहले मुझे लगा था कि शायद मैं ये शो करूंगा ही नहीं, क्योंकि सोशल मीडिया पर इतनी सारी बातें हो रही थी, ट्रोलिंग भी हो चुकी थी काफी। मेरे खिलाफ भी बातें लिखी गईं, ‘कॉफी विद करण’ के अगेंस्ट भी कई बातें चलीं। मगर मेरी मां ने मुझे सुझाव दिया कि आपका दिल साफ है और आप इस शो को एंटरटेनमेंट के लिए बनाना चाहते हैं, आप इस शो को लेकर आना चाहते हैं, तो बेधड़क और बेहिचक कीजिए। लोगों की राय जो भी हो, अगर आपके शो में वो बात होगी, तो लोग जरूर देखेंगे। मैंने जब हॉटस्टार को फोन किया, तो उन्होंने कहा कि वे इस शो को खुशी-खुशी करने को राजी हैं और वे तो डायरेक्ट टू डिजिटल भी हैं। हमारा प्लैटफॉर्म बड़ा है और हम सभी जानते हैं कि उनकी ऑडियंस काफी विस्तृत है। मगर सच ये है कि मैंने सोचा नहीं था कि इस किस्म के नंबर आएंगे। जब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ इस शो का सातवां सीजन आया और लोगों ने इसे जिस तरह से हाथों-हाथ लिया, उसे देखकर ओटीटी वाले भी हैरान रह गए। उस वक्त मुझे लगा कि चलो अभी भी शो के लिए वो प्यार है।
Koffee With Karan Facts: कप में कॉफी नहीं बल्कि ये पीते हैं सेलेब्स, गिफ्ट हैंपर में मिलता है ये सामान
करण बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक स्टार आपके सामने अपनी निजी जिंदगी की वो राज की बातें खोल देते हैं, जो बातें वे कहीं नहीं करते। इसका राज क्या है?
लोग जो देखते हैं और पसंद करते हैं, वो कंफर्ट है मेरे और कलाकारों के बीच का, जो शायद मीडिया के मेंबर्स के साथ नहीं होता, क्योंकि वो उनके दोस्त नहीं हैं। ये स्टार्स मेरे मित्र हैं, मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं। हम लोगों का एक-दूसरे के घर आना-जाना है, तो आप जो देखते हैं, वो कंफर्ट है, कोई राज नहीं है। असल में मैं जो उनसे पूछता हूं, पब्लिक डोमेन में वो आ चुका होता है और वो शायद आपने पढ़ा भी हो, मगर जब मैं पूछता हूं और जिस तरह से वो स्वीकार करें, नकारें या मजेदार तरीके से उसे बताएं, ऐसा लगता है कोई खुलासा हो रहा है, जबकि कोई खुलासा नहीं हो रहा होता। मैं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में इतना कुछ जानता हूं कि बेधड़क पूछ लेता हूं। वो ये भी जानते हैं कि मैं उनको हमेशा प्रोटेक्ट करूंगा। अगर उन्होंने कुछ ज्यादा कह भी दिया है, तो उन्हें पता है कि एडिट तो हमारे ही हाथ में है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि किसी आर्टिस्ट ने बहुत कुछ बोल दिया है और बाद में उन्हें अहसास हुआ कि ये ज्यादा हो गया है और ये उन्हें बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है, तो उन्होंने मुझे फोन किया है और मैंने वो हिस्सा काट दिया है। असल में मेरे लिए उनका कंफर्ट और हमारा रिश्ता सबसे ज्यादा अहम है। मैं नहीं चाहता कि उन्हें ‘कॉफी विद करण’ के कारण कोई भी डिसकंफर्ट हो। वो जानते हैं कि ऐसी कोई बात सेट के बहार नहीं जाएगी, जो उन्हें नुकसान पहुंचाए। मुझमें अपने विश्वास के कारण वे दिल खोलते हैं और ऐसा हमारे रिश्ते के कारण संभव हो पाता है।
navbharat times -Karan Johar: करण जौहर ने किया था सारा अली खान-कार्तिक आर्यन के अफेयर का खुलासा, अब बोले- इसमें दिक्कत क्या है?
हॉलीवुड और बॉलीवुड में ऐसी कौन-सी हस्तियां हैं, जिनके सामने आप अपना दिल उड़ेल कर रख देना चाहें, अपने राज का खुलासा करना चाहें?
दो ऐसी पर्सनैलिटी हैं, जिसके सामने मैं अपना दिल खोल कर रखना चाहूंगा। एक हैं शाहरुख खान, हालांकि उनका टॉक शो नहीं यही, मगर उन्होंने कैमरे के सामने मुझसे मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ भी पूछा, तो मैं सच के अलावा कुछ और नहीं बोल पाऊंगा, क्योंकि उनके साथ मेरी वो रिस्पेक्ट और प्यार-मोहब्बत है। उसके अलावा एक टॉक शो की होस्ट हैं एलन डी जेनेरस , जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं और उनकी बहुत इज्जत करता हूं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। उन्होंने 20 सीजन के बाद अपना शो बंद किया है, मगर मेरी बकेट लिस्ट में एक आइटम है, मेरा सपना है कि वो कभी मेरा इंटरव्यू लें।

आप पर लगातार नेपोटिजम को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है, हालांकि आपके प्रोडक्शन हाउस ने कई लेखक, निर्माता, निर्देशकों को मौके दिए। इतना कुछ हासिल करने के बावजूद आप लगातार लोगों के निशाने पर रहते हैं, कैसे हैंडल करते हैं?
मैं समझ सकता हूं कि आप अगर ऐसे किसी मुकाम पर पहुंच चुके हैं, एक टॉक शो होस्ट कर रहे हैं, रियलिटी शो जज कर रहे हैं। आप हर जगह हैं। असल में मुझे हर तरह की चीजें करने में मजा आता है। आप अगर हर जगह होंगे, तो आपकी आलोचना तो होगी ही। लोग इरिटेट हो जाते हैं कि ये बंदा तो हर जगह है, तो चलो इसके बारे में कुछ लिखो। पहले इन सब बातों से मुझे नाराजगी होती थी, गुस्सा आ जाता था, फिर लगा कि इसका असर नहीं लेना होगा। कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। मैं बस अपना काम करता रहूंगा। अब मुझे एक किस्म की अम्यूजमेंट हो गई है। अब मैं हंसने लगा हूं। मुझे लगता है ट्रोल्स में भी काफी क्रिएटिव लोग हैं। इतना वक्त निकाल कर अगर उन्होंने मेरे बारे में लिखा, तो ये तो कॉम्प्लिमेंट हुआ। मेरा नजरिया बदल गया है। आप अगर मेरे बारे में इतना लिखते हैं और इतना हेट है, तो इसका मतलब मैं आपको इतना इफेक्ट करता हूं, तो मैं रिलेवेंट हूं। अब ऐसा है कि आप अगर मेरे बारे में नहीं लिखेंगे, तो वो मुझे ज्यादा चुभेगा।
navbharat times -Koffee With Karan 7: सोनम कपूर ने उड़ाई अर्जुन कपूर की खिल्ली, एक्टर ने खोला गर्लफ्रेंड मलाइका से जुड़ा ये राज
पचास साल की उम्र में आकर अब आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं? क्या आप मिडलाइफ क्राइसेज से गुजरे?
मेरा तो मिडलाइफ क्राइसेज चल ही रहा है, वो आप मेरे कपड़ों में भी देख सकते हैं और मैं उस मिडलाइफ क्राइसेज को इंजॉय भी कर रहा हूं। मैंने मान लिया है कि है ये मिडलाइफ क्राइसेज, हो गया हूं मैं पचास साल का और कुछ चीजें मुझे नहीं करनी चाहिए, फिर भी मैं करता हूं। मेरी यही राय है कि जो दिल में आए, वो आपको कर लेना चाहिए। मेरी प्राथमिकताएं यही हैं कि अपनी कंपनी को और आगे ले जाऊं, अपने बच्चों के साथ और ज्यादा वक्त बिताऊं। मां को और समय दूं.

आपके दोनों बच्चों ने आपको पिता और व्यक्ति के रूप में कितना समृद्ध और संपन्न किया?
बच्चों के पहले मैं अधूरा था, अभी पूरा हो गया हूं। मेरी जिंदगी में कमी थी, एक इमोशनल गैप था, जो खालीपन था, वो भर चुका है। और मैं उस अहसास से किस कदर लबालब हूं, बयान नहीं कर सकता। हर सुबह जब वो उठकर मुझसे गले लगते हैं, मुझे डाडा बुलाते हैं, उससे मुझे जो खुशी मिलती है, मैं उसका इजहार कर ही नहीं सकता। अब मैं माता-पिता होने के अहसास को समझ पाया हूं, हालांकि इसे मैंने हमेशा अपनी मां की आंखों में देखा है, वो अब मेरी आंखों में आ चुका है। अब जब मेरी बेटी को बुखार हो जाता है और मैं हाइपर हो जाता हूं या बेटे के जुकाम पर बार-बार फोन करता हूं, तो मेरी मां कहती है, तू मुझसे कहता था न कि मैं तुझे लेकर हर वक्त हाइपर होती हूं, तो अब समझ में आया तुझे? मैं हाइपर नहीं मैं मां हूं।
navbharat times -Karan Johar: जब आदित्य चोपड़ा की हिंदी बर्दाश्त नहीं कर पाते थे करण जौहर, लगती थी ‘डाउनमार्केट’
हाल ही में आपने रणवीर सिंह के लिए एक प्यारी-सी पोस्ट लिखी, अब आप उन्हें व्यक्ति के रूप में कैसा पाते हैं?
अगर मेरे लिए मोहब्बत की कोई डेफिनेशन है, तो वो रणवीर सिंह है। वो प्यार की इमारत है। हर रिश्ते को वे प्यार से निभाते हैं। बेहद संवेदनशील हैं, वो। हाल ही में आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्ज’ रिलीज हुई और उन्होंने आलिया के लिए एक प्यारी-सी पोस्ट लिखी, तो मुझे लगा कि कितना सही और जेनुइन बंदा है ये। मुझे कई महीनों से लग रहा था कि मैं उनके बारे में कुछ लिखूं और मैंने लिखा। रणवीर दिल का साफ़ है और मैं चाहता हूं उन्हें जिंदगी में बहुत सारी सफलता मिले। वो इंसान नहीं वो तो मोहब्बत हैं।
navbharat times -Taapsee Pannu: ‘कॉफी विद करण 7’ में क्यों नहीं दिखीं तापसी पन्नू? बोलीं- मेरी सेक्स लाइफ इतनी मजेदार नहीं है
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर भी लोगों में काफी उत्सुकता है। फिल्म के बारे में बताएं?
मैं बहुत खुश हूं फिल्म को लेकर। इसमें आपको रणवीर और आलिया की केमेस्ट्री देखने को मिलेगी, जो आप ‘गली बॉय’ में देख चुके हैं। लेकिन इस फिल्म के जरिए मुझे धरम जी और शबाना जी (धर्मेंद्र-शबाना आजमी) के साथ काम करने का मौका मिला। जया जी के साथ एक बार फिर अवसर मिला। ये एक पारिवारिक प्रेम कहानी है, इसमें मनोरंजन है, गाने हैं, मगर संदेश भी है। मैंने इस फिल्म में बेहतरीन सीनियर एक्टर्स के साथ काम करके उनसे काफी कुछ सीखा है।
navbharat times -Karan Johar: करण जौहर ने बॉलीवुड के खत्म होने की खबरों को बताया बकवास, फ्लॉप होती हिंदी फिल्मों पर कही ये बात
आपका ग्लैम अवतार हमेशा चर्चा में रहता है, मगर इस बार ‘कॉफी विद करण’ में आप फैशन के नित नए अंदाज में नजर आ रहे हैं?
वो मिडलाइफ क्राइसेज है (जोर से हंसते हैं) अब जो बात मेरे जेहन में चल रही है, वो कपड़ों तक आ चुकी है।



Source link