8,999 रूपये में लॉन्च हुआ तीन कैमरों वाला फोन, कैमरे समेत कई फीचर्स में है दम

156
Infinix S4 was recently launched

वैसे तो भारत में हर रोज़ स्मार्टफोन कंपनियां नए-नए फोन्स लॉन्च करती रहती है, मगर INFINIX कंपनी ने कम बजट में तीन कैमरों से लैस ‘Infinix S4’ फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी क़ीमत महज़ 8,999 रूपये है। इसके अलावा, कंपनी ने Infinix  X Band 3 को भी लॉन्च कर दिया है। फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।

हाल में लॉन्च हुए ‘Infinix S4’ के स्पेसिफिकेशन के बारे बात की जाए तो सबसे पहले फोन की ख़ूबसूरती बढ़ाने वाले इसमें तीन कैमरे हैं। पहला, अपर्चर एफ/1.8 के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, वहीं, अपर्चर एफ/2.2 के साथ8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। तीसरा कैमरा  अपर्चर एफ/2.2 है, 2 मेगापिक्सल का है।

New phones -

ये फोन डुअल-सिम स्पोर्ट करते है और लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई वर्ज़न पर आधारित एक्सओएस 5.0 पर चलता है । फोन में 6.21 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और इसमें डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास दिया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है। फोन में 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156x75x7.9 मिलीमीटर और इसका वज़न 155 ग्राम है।