Indore News : प्रदेश भाजपा प्रभारी बोले…चीते की तरह लुप्त होती कांग्रेस को लाने की कोशिश नहीं करना | Will have to take the resolution of a Congress-free state | Patrika News

64
Indore News : प्रदेश भाजपा प्रभारी बोले…चीते की तरह लुप्त होती कांग्रेस को लाने की कोशिश नहीं करना | Will have to take the resolution of a Congress-free state | Patrika News

Indore News : प्रदेश भाजपा प्रभारी बोले…चीते की तरह लुप्त होती कांग्रेस को लाने की कोशिश नहीं करना | Will have to take the resolution of a Congress-free state | Patrika News

भाजपा कार्यकर्ताओं को यह सीख प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कल उस समय दी, जब वे पार्टी कार्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय भवन पर सेवा पखवाड़े के समापन कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा कि इंदौर के नागरिकों ने शहर को स्वच्छता में फिर से नंबर वन बनाया है। अगर प्रदेश को भी स्वच्छ बनाना है तो हमें इसे कांग्रेस मुक्त बनाने का संकल्प लेना होगा। हमें विश्वगुरु बनाना है। इसके लिए इंपोर्ट को कम कर के एक्सपोर्ट बढ़ाना होगा।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर का नारा देश के हर वर्ग के नागरिक के लिए है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्सीन बनाना आत्मनिर्भर भारत का सबसे बढ़ा उदाहरण है। उन्होंने वोकल फॉर लोकल और स्वदेशी अपनाने पर ज्यादा जोर दिया। उनका कहना था कि जिस दिन हम स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन और उपयोग शुरू कर देंगे, उस दिन वस्तुओं के भाव कम हो जाएंगे, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा देश में बनी वस्तुओं का उपयोग करना है।

मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हुए सेवा पखवाड़े के कल गांधी जयंती पर समापन अवसर पर प्रदेश प्रभारी राव के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मौजूद थे। महात्मा गांधी ने जिस प्रकार चरखा चलाकर देशवासियों को खादी व स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया, उसी तरह प्रभारी राव व प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने चरखा चलाया और खादी विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया।

इस विक्रय केंद्र से प्रदेश प्रभारी राव, प्रदेशाध्यक्ष शर्मा, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, मंत्री तुलसी सिलावट, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार, विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, मालिनी गौड़, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी सामग्री खरीदी। गौरतलब है कि सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने शहर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ब्लड डोनेशन, पौधारोपण, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

दीपावली पर चायना के नहीं, स्वदेशी दीपक जलाएं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नई दिशा प्रदान की है। उनके जन्मदिवस पर जश्न नहीं, बल्कि सेवा पखवाडा मनाया जाता है। इसके अंतर्गत युवा मोर्चा ने 75 हजार पौधे लगाने का कार्य किया है। आत्मनिर्भर भारत बनाने का नारा मोदी ने ही दिया है। साथ ही स्वदेशी को बढ़ावा देते हुए इस दीपावली प्रधानमंत्री आवास पर चायना के नहीं, स्वदेशी दीपक जलाए जाएंगे। इस तरह हमें भी दीपावली पर चायना के बजाय स्वदेशी दीपक जलाना हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने महिला मोर्चा को आंगनवडिय़ों को अपने सहयोग से सशक्त बनाने का कार्य सौंपा है। देश को टीबी मुक्त बनाने का कार्य भी चल रहा है।

लोगों को करेंगे जागरूक खादी ग्रामोद्योग ने स्वदेशी सामग्री बेचने के लिए पांच वैन तैयार की है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचेंगी। जहां वैन जाएगी, वहां भाजपा कार्यकर्ताओं को पहले ही अवगत कराने के साथ स्थान बता दिया जाएगा। कार्यकर्ता वैन से स्वदेशी सामग्री खरीदेंगे और क्षेत्र के लोगों को भी सामग्री खरीदने के लिए जागरूक करेंगे।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News