Indore News : गोगादेव की आराधना शुरू, शाम को शान से निकालेंगे छड़ी निशान | Worship Of Gogadev Begins, Procession Will With Pride In The Evening | Patrika News

132
Indore News : गोगादेव की आराधना शुरू, शाम को शान से निकालेंगे छड़ी निशान | Worship Of Gogadev Begins, Procession Will With Pride In The Evening | Patrika News

Indore News : गोगादेव की आराधना शुरू, शाम को शान से निकालेंगे छड़ी निशान | Worship Of Gogadev Begins, Procession Will With Pride In The Evening | Patrika News

आज गोगा नवमी पर गोगादेव के मंदिर पर फूलों से साज-सज्जा करने के साथ विशेष पूजन-अर्चन किया गया। इसके पहले उनका दुग्धाभिषेक हुआ। इसके बाद वाल्मीकि समाजजन ने अपने आराध्य का विशेष श्रृंगार कर महाआरती की। सुबह मंदिर में पूजा-पाठ हुई, वहीं शाम 7 बजे से विभिन्न वाल्मीकि बस्तियों से छड़ी निशान निकलेंगे। इनके साथ झांकियां, डीजे गाड़ी, बैंड, ढोल आदि रहेेंगे। शहर की तकरीबन 18 बस्तियों से 42 से ज्यादा छड़ी निशान राजबाड़ा पहुंचेंगे। यहां छड़ी निशान के भगत, उस्ताद, खलीफा और चौधरी आदि का सम्मान-स्वागत किया जाएगा। इसके लिए सुबह से मंच लगना शुरू हो गए।

वाल्मीकि समाज के साथ-साथ धार्मिक, व्यापारिक और राजनीतिक लोगों के ये मंच रहेंगे। मंच से छड़ी निशान का स्वागत करने के साथ श्रेष्ठ सेहरा कटिंग का चयन कर पहला, दूसरा और तीसरा इनाम दिया जाएगा। कलाकारों को शॉल-श्रीफल भेंट कर साफा बांध कर शील्ड (ट्रॉफी) दी जाएगी। मां अहिल्या प्रतिमा की परिक्रमा करने के बाद छड़ी निशान यशवंत रोड, मच्छी बाजार चौराहा होते हुए पंढरीनाथ स्थित गोगादेव मंदिर पहुंचकर सलामी देंगे। वाल्मीकि समाज के लोग आज रातभर जागकर अपने आराध्य का पूजन-अर्चन करेंगे। राजबाड़ा पर समाज के शंकर ङ्क्षचतामण, विक्रम ङ्क्षचतामण, प्रताप करोसिया, महेश गौहर, बाबूलाल सिरसिया, नागेश गौहर, जटाशंकर करोसिया आदि के मंच लगेंगे। इन पर भाजपा-कांग्रेस दोनों दल के नेता मौजूद रहेंगे।

तडक़े किया दुग्धाभिषेक गोगा नवमी पर्व पर 25 वर्षों से जारी परंपरा के अंतर्गत करोसिया परिवार के राकेश करोसिया, पटेल प्रेमजीत करोसिया, रणजीत करोसिया और राजेश करोसिया ने तडक़े 4 बजे पंढरीनाथ स्थित गोगा देव मंदिर पर गोगा महाराज का दुग्धाभिषेक किया। उन्हें नवीन वस्त्र अर्पित करते हुए गुरु गोरखनाथ का धुना जलाया गया। इसके बाद प्रसादी वितरण हुआ।
Indore News : गोगादेव की आराधना शुरू, शाम को शान से निकालेंगे छड़ी निशानबस्तियों में सम्मान राजबाड़ा पर वाल्मीकि युवा संगठन की मुख्य निर्णायक कमेटी ने कल वाल्मीकि बस्ती जूना रिसाला, छावनी, पलासिया, राजमोहल्ला और उषा फाटक सहित विभिन्न बस्तियों में जाकर श्रेष्ठ सेहरा कटिंग का चयन किया। छड़ी निशानों में सेहरा कटिंग व चलित मूर्तियों का अवलोकन किया। इनमें से शाम को प्रथम, द्वितीय, तृतीय की घोषणा राजबाड़ा पर मंच से की जाएगी। प्रथम पुरस्कार में तोप दी जाएगी। द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ ही 65 साड़ी निशानों को दी जाएंगीं। मंच के संयोजक लीलाधर करोसिया और अध्यक्ष अभिषेक करोसिया ये पुरस्कार बांटेंगे।
Indore News : गोगादेव की आराधना शुरू, शाम को शान से निकालेंगे छड़ी निशानसफाईकर्मी कल रहेंगे छुट्टी पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत वाल्मीकि समाज के 7 हजार से ज्यादा सफाईकर्मी कल छुट्टी पर रहेंगे। आज गोगा नवमी मनाने और रातभर जागरण करने के चलते सफाईकर्मी छुट्टी मनाएंगे। ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो, इसको लेकर कल निगम जनता और जनप्रतिनिधि के सहयोग से शहर में सफाई अभियान चलाएगी।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News