Indore News : दिग्विजय सिंह बोले…जिनको लडऩा है चुनाव, पूरी ताकत से करें यात्रा की तैयारी | Digvijay Singh Came To Indore For Bharat Jodo Padyatra | Patrika News

128
Indore News : दिग्विजय सिंह बोले…जिनको लडऩा है चुनाव, पूरी ताकत से करें यात्रा की तैयारी | Digvijay Singh Came To Indore For Bharat Jodo Padyatra | Patrika News
Advertising
Advertising

Indore News : दिग्विजय सिंह बोले…जिनको लडऩा है चुनाव, पूरी ताकत से करें यात्रा की तैयारी | Digvijay Singh Came To Indore For Bharat Jodo Padyatra | Patrika News

राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने यह बात कल रात एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में उन विधायकों और कांग्रेस नेताओं से कही जो उनकी अगवानी करने पहुंचे थे। दिल्ली की फ्लाइट से इंदौर आने वाले दिग्विजय सिंह शाम 7.45 बजे एयरपोर्ट पर आने वाले थे, लेकिन फ्लाइट लेट हो गई और रात 8.30 बजे सिंह इंदौर पहुंचे। उनकी अगवानी के लिए संजय शुक्ला, विशाल पटेल, सुरेंद्र सिंह शेरा, विनय बाकलीवाल, सदाशिव यादव, चिंटू चौकसे, शेख अलीम, सुवेग राठी और अन्नू पटेल मौजूद थे। जैसे ही दिग्विजय पहुंचे, इन कांग्रेसियों ने स्वागत किया और फिर सभी ने अलग-अलग बात की। बात क्या हुई किसी को पता नहीं।

Advertising

खाने की हो जाएगी टेस्टिंग वीआईपी लाउंज में कल कांग्रेसियों से मुलाकात के दौरान दिग्विजय ने बाकलीवाल से बोला कि पदयात्रा को लेकर सभी नेताओं से मिलकर वन टू वन करना है। इस पर बाकलीवाल ने कहा कि रेसीडेंसी कोठी पर ही कर लेते हैं। एक-एक कर सभी को बुला लेंगे। इस पर शुक्ला ने बात काट दी और कहा कि आप (दिग्विजय) उचित समझें तो साकेत नगर में मेरा घर है, वहां बैठक रख सकते हैं। शुक्ला की बात का समर्थन करते हुए पटेल ने कहा साकेत नगर में बैठक रखने से खाने की टेस्टिंग भी हो जाएगी। इस पर सिंह ने हां कर दी और बाकलीवाल देखते ही रह गए।

खालसा कॉलेज प्रकरण की नहीं जानकारी एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान पिछले दिनों गुरु नानक जयंती पर राजमोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज में रखे आयोजन में प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के पहुंचने पर मचे बवाल और सिख समाज के विरोध करने को लेकर जब उनसे सवाल किया गया, तो वे मामले में बोलने से बचते रहे और फिर बस इतना कहा कि खालसा कॉलेज प्रकरण की मुझे कोई जानकारी नहीं है। चर्चा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनको व औवेसी को एक बताया। भारत जोड़ो पदयात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इसका अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे हम संतुष्ट हैं। एयरपोर्ट से निकलने के बाद दिग्विजय सिंह सीधे श्रीनगर में सुभाष सजोतिया के घर पहुंचे और भोजन किया। इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए रेसीडेंसी कोठी पर पहुंचे।

पदयात्रा को लेकर बनाएंगे रणनीति इधर, आज सुबह 11 बजे से भारत जोड़ो पदयात्रा को लेकर साकेत नगर में बैठक शुरू हुई। इसमें वह विधायक और नेता शामिल हुए, जिनको पदयात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक में पीसी शर्मा, अरुण यादव, मीनाक्षी नटराजन, जीतू पटवारी, संजय शुक्ला, विशाल पटेल, विनय बाकलीवाल, सदाशिव यादव आदि शामिल हुए। पदयात्रा की तैयारी को लेकर बैठक दोपहर 2 बजे तक चलेगी और रणनीति बनाई जाएगी। इसके बाद सिंह मालेगांव के लिए रवाना हो जाएंगे।

Advertising



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising