Indore Market: मालवा-निमाड़ मंडियां | Indore Market: Malwa-Nimar Mandis | Patrika News

147
Indore Market:  मालवा-निमाड़ मंडियां | Indore Market: Malwa-Nimar Mandis | Patrika News

Indore Market: मालवा-निमाड़ मंडियां | Indore Market: Malwa-Nimar Mandis | Patrika News


दिसावरी मंडियां
बुरहानपुर : गेहंू 2061 से 2361, मक्का 2000 से 2001, सोयाबीन 5840 से 5950, चना 2901 से 4361, तुअर 5500, मूंग 5680 से 6031 रुपए।
खरगोन : गेहूं-2100 से 2426, चना-4400 से 4706, मक्का 2297 से 2300, तुवर-5000 से 6400, सोयाबीन-560 से 6026, मूंग-5101 से 6265 रुपए।
खंडवा : सोयाबीन 4500-5921, गेहूं 2120-2350, तुवर 5000-6400, मूंग 5800-6200, चना 4210-4251, उड़द 2700 रुपए।
धामनोद : मूंग 6135-6385, गेहंू 2194-2361, सोयाबीन 5755-6045, मौसमी चना 4450-4625, डॉलर चना 7985-10305 रुपए।
खाचरौद : सोयाबीन 5656-6149, गेहूं 2183-2407 रुपए प्रति क्विंटल।
तराना : गेहूं 2280, सोयाबीन 6261 रुपए प्रति क्विंटल।
महिदपुर : सोयाबीन 5105-6300, गेहूं 2124-2460, लाल चना 4300-4351 रुपए प्रति क्विंटल।
बडनग़र : गेहूं लोकवन 2010-2531, गेहूं पूर्णा 2024-2383, चना ईटालियन 4100-5800, चना विशाल 4251-4425, चना डालर 5001-10021, मटर 3200-4800, मूंग 5401, मसूर 5400, मैथीदाना 4500-5290, सोयाबीन 5380-6270 रुपए प्रति क्विंटल।
नागदा : सोयाबीन 5601-6167, गेहूं 2049-2376, मैथी 5401, मटर 1950-2801, मक्का 2251-2701 रुपए प्रति क्विंटल।
आंचलिक मंडियां
देवास: गेहूं-2050-2535, सोयाबीन-3500-6198, डॉलर चना-6000-10480, चना-4000-5501, ज्वार-1600-1690, मक्का 2200-2350, राई-5000-5551, मसूर-5800-6391, मूंग-5000-6100, धनिया-7500-9600 रुपए।
उज्जैन : गेहूं मेक्सीवन 1780-2672, गेहूं पूर्णा 2303-2472, गेहूं पोषक 2060-2160, चना ईटालियन 4900, चना देशी 4781, चना काबली 3501, चना शंकर 3000-5200, धनिया 9301, राई 5894, सोयाबीन 2740-6258 रुपए प्रति क्विंटल।

तुवर व दाल के भाव में तेजी
इंदौर छावनी मंडी में मिलों की अच्छी खरीदी रहने से तुवर के भाव तेज रहे। बताया जा रहा है कि आयातित तुवर के दाम बढऩे के साथ ही महाराष्ट्र में भारी बारिश से तुवर की फसल प्रभावित होने की आशंका है साथ ही इस बार तुवर की बिजाई भी कम आंकी जा रही है। तुवर में आई तेजी से इसकी दाल 100 रुपए क्विंटल तेज रही। तुवर खरीफ सीजन की सबसे प्रमुख दलहन फसल है लेकिन किसान इकी खेती में कम दिलचस्पी दिखा रहे है। विदेशो से विशाल माक्ष में सस्ते माल का आयात होने से लंब समय तक तुवर का घरेलू बाजार भाव दबा रहा। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले साल की तुलना में चालू खरीफ सीजन के दौरान तुवर का उत्पादन क्षेत्र 41.75 लाख हेक्टेयर से 5.64 लाख हेक्टेयर घटकर 36.11 लाख हेक्टेयर रह गया।
मुंबई पोट पर आयातित चना तंजानिया 4700, काबुली सूडान 5850, मसूर कनाड़ा 6800, मसूर ऑस्ट्रेलिया 6850, तुवर लेमन 7500, तुवर अफ्रीका 7950, तुवर अरुषा 6050 व उड़द एफएक्यू 7600 रुपए तेज रही।
दलहन- चना 5000, विशाल 4700 से 4900, डंकी चना 4400 से 4550, मसूर 6700, तुवर सफेद नई 7800 से 7900, कर्नाटक 7900 से 8100, निमाड़ी 6800 से 7600, मूंग 6500 से 6600, एवरेज 5500 से 6000, उड़द 7600 से 8000, मीडियम 6300 से 6800, गर्मी का उड़द 7000 से 7600 रुपए क्विंटल।
दालें- चना दाल 6200 से 6300, मीडियम 6400 से 6500, बोल्ड 6600 से 6700, मसूर दाल मीडियम 7850 से 7950, बोल्ड 8050 से 8150, तुवर दाल सवा नंबर 9700 से 9800, फूल 9900 से 10000, बेस्ट तुवर दाल 10100 से 10200, नई बेस्ट 10600 से 11300, मूंग दाल मीडियम 8750 से 8850, बोल्ड 8950 से 9050, मूंग मोगर 9050 से 9150, बोल्ड 9250 से 9350, उड़द दाल मीडियम 9200 से 9300, बोल्ड 9400 से 9500, उड़द मोगर 10000 से 10100, बोल्ड 10200 से 10300 रुपए।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News