Indore Crime News: 11वीं के छात्र की पड़ोसियों ने की चाकू मारकर हत्या, कारण जानकर रह जाएंगे दंग | Indore Crime News: 11th class student stabbed to death by neighbours | News 4 Social

5
Indore Crime News: 11वीं के छात्र की पड़ोसियों ने की चाकू मारकर हत्या, कारण जानकर रह जाएंगे दंग | Indore Crime News: 11th class student stabbed to death by neighbours | News 4 Social

Indore Crime News: 11वीं के छात्र की पड़ोसियों ने की चाकू मारकर हत्या, कारण जानकर रह जाएंगे दंग | Indore Crime News: 11th class student stabbed to death by neighbours | News 4 Social

टीआइ लोकेश सिंह भदौरिया के मुताबिक कोटेश्वर 18 पिता बलराम चौरे निवासी राजा बाग कॉलोनी बाणगंगा की सोमवार रात हत्या हुई है। पिता की शिकायत पर आरोपी हितेश प्रजापत, महेंद्र योगी, हर्ष योगी, अशोक चौहान, रितिक चौहान, अजय पंडित, प्रेमलाल दशौरे के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट व अन्य धारा में केस दर्ज किया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस तरह दिया आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम

फरियादी बलराम व अन्य ने थाने में बताया कि सोमवार रात को उनके बड़े भाई का लडक़ा लखन घर के बाहर खड़े होकर अंदर आने के लिए आवाज लगा रहा था। तब उसे बाहर ही रूकने के लिए कहा गया। लेकिन लखन घर के बाहर खड़े महेंद्र योगी के लोडिंग वाहन पर चढकऱ घर के अंदर आ गया। तभी महेंद्र व अन्य आरोपी वहां पहुंचे और कहने लगे कि हमारी लोडिंग को छूने की हिम्मत कैसे की। इस पर महेंद्र ने लठ्ठ से लखन पर वार किया लेकिन वह बच गया। इस दौरान महेंद्र के कहने पर उसके चालक अजय ने लखन को पहली मंजिल से धक्का दिया। गिरने से उसे चोट आई और खून निकलने लगा।

चीख पुकार मचने पर फरियादी का बेटा कोटेश्वर, कजिन भाई कुलदीप व अन्य वहां आ पहुंचे। तभी वहां महेंद्र का जमाई हितेश और किरायेदार प्रेमलाल वहां आ गए। सभी ने मिलकर परिवार को अपशब्द कहते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान हितेश ने चाकू निकालकर भतीजे पर हमला किया। बचने के लिए भतीजा घुमा तो उसके हाथ पर चाकू लग गया। फरियादी ने बताया कि वे अपने बेटे कोटेश्वर के साथ कुलदीप को बचाने पहुंचे थे। तभी हितेश ने उनके बेटे के सीने पर चाकू से वार कर दिया। जिससे कोटेश्वर वहीं घायल होकर गिर गया। उसके शरीर से खून बहने लगा। तत्काल उसे पास के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां से अन्य हॉस्पिटल ले गए। जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हार्ट में लगा चाकू

टीआइ लोकेश सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी हितेश ने विवाद के दौरान जेब से चाकू निकालकर कोटेश्वर के सीने पर वार किया। जिससे उसके हार्ट में गंभीर चोट पहुंचे। अधिक खून बहने से उसकी जान गई है। सातों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी पक्ष का लोडिंग वाहन फरियादी पक्ष के घर के सामने खड़ा था। उक्त वाहन पर परिवार का लडक़ा चढ़ा था। इस बात पर विवाद दोनों परिवार में विवाद शुरू हो गया था। वहीं घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए है। जिसे पुलिस ने जांच में शामिल किया है।

तीन बहनों में अकेला था छात्र

कॉलोनी में रहने वाले युवक ने बताया कि कोटेश्वर पढऩे में होशियार था। वह परिवार का इकलौता लडक़ा था। वह 11वीं में पढ़ता था। मंगलवार को उसका पेपर था। परिवार में उससे दो और एक छोटी बहन है। जब उस पर चाकू से हमला हुआ तो परिवार की चीख पुकार सुन मदद के लिए पहुंचे। हमने देखा की कोटेश्वर के सीने से खून निकल रहा है। वह दर्द से कराह रहा था। वह बात करने की स्थिति में नहीं था। उसे हॉस्पिटल ले गए थे लेकिन उसकी जान चली गई।

परिवार किया चक्काजाम

वहीं वारदात से बदहवास परिजनों बेटे का शव देख टूट गए। वे अपने इकलौते बेटे की जान लेने वालों को कड़ी सजा की मांग करने लगे। परिवार को बिलखते हुए देख कॉलोनी और समाज के लोग रोड पर एकत्रित हो गए। सभी ने ऐंबुलेंस को बीच सडक पर रोक चक्काजाम कर दिया। इस दौरान परिवार ने हत्या के आरोपियों को फांसी देने और उनके घर तोडऩे की मांग पुलिस प्रशासन से की। थाना पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया और मकान तोड़े जाने के लिए निगम से पत्र व्यवहार करने की बात कही। इसके बाद परिवार शव लेकर मुक्तिधाम पहुंचा।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News