दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या से निजात दिलाएगा ,देश का पहला हरा -भरा एक्सप्रेस वे

375

दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या से निजात दिलाएगा ,देश का पहला हरा -भरा एक्सप्रेस वे
दिल्ली में हर दिल्लीवाले कि सबसे बड़ी समस्या है ,यहाँ का जानलेवा ट्रैफिक l जिससे पार पाने के लिए कारपूल से लेके औड-इवन तक सारी तरकीबें अपनाई गयी,लेकिन इससे ना तो दिल्ली के ट्रैफिक का कुछ हुआ और ना ही प्रदूषण का lलेकिन देश का सबसे पहला, ”हरा -भरा एक्सप्रेस वे” दिलवाएगा राजधानी को उसकी सबसे बड़ी समस्या से छुटकारा l

प्रधानमंत्री द्वारा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन
मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ,”नितिन गडकरी” ने संवादाताओं को बताया कि , कंक्रीट निर्मित छह लेन वाले एक्सेस कंट्रोल्ड ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन 15 अप्रैल को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के पहले चरण के साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने की संभावना हैl उन्होंने बताया कि इससे दिल्ली में प्रदूषण का दर ५०% तक घट जाएगा l यह देश का पहला ऐसा एक्सप्रेस वे होगा जहाँ वाहन चालक को तय की गयी दूरी के अनुसार टोल देना होगा , वाहनों को कंट्रोल रूम के ज़रिये नियंत्रित किया जाएगाl हाल ही में सरकार ने इसकी मंजूरी दी और एक्सप्रेस वे के साथ ही इसकी भी शुरुवात की जायेगी l

कुंडली से पलवल के बीच आने-जाने वाले वाहनों को होगा फायदा
6 लेन वाला लगभग 135 किलोमीटर लंबा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे एनएच-44 (पूर्व नाम एनएच-1) पर कुंडली (हरियाणा) से शुरू होकर गाजियाबाद और नोएडा होते हुए पलवल (हरियाणा) में एनएच-19 (पूर्व नाम एनएच-2) से मिलेगा। इसके बनने से एनएच-44 से एनएच-19 अथवा एनएच-19 से एनएच-44 जाने के इच्छुक लगभग दो लाख वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी।

0404 expressway 1 -
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के चालू होने पर कोलकाता से सीधे जालंधर, अमृतसर अथवा जम्मू जाने अथवा उधर से लौटने वाले वाहनो, खासकर ट्रकों को सबसे ज्यादा सहूलियत होगी। उन्हें व्यर्थ में दिल्ली में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा। एक्सप्रेसवे पर एक समान रफ्तार तथा निर्बाध यातायात सुविधा के परिणामस्वरूप उनका ईधन एवं रखरखाव खर्च भी कम होगा।

इतिहासव और प्रकृति का समागम भी यहाँ मिलेगा देखने को
यह एक्सप्रेस वे आपको इतिहास से भी रूबरू कराएगा l क़ुतुब मीनार ,हावड़ा ब्रिज जैसे तीन दर्जन स्मारकों की प्रक्रितिया भी यहाँ लगायी गयी हैl एक्सप्रेस वे पे तकरीबन १२० सोलर लाइटों का इस्तेमाल किया जाएगा l
ट्रैफिक और प्रदुषण जैसे समस्याओं से निपटने के लिए ये सरकार द्वारा उठाया गया एक बेहतरीन कदम हैl