72 साल में पहली बार भारतीय टीम ने टेस्ट मैच को जीतकर रचा इतिहास

211

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच को बारिश की वजह से ड्रॉ घोषित किया गया. इसी के कारण टीम इंडिया ने चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है.

india vs australia team india test series win series 2 1 create history 72 years down under record virat kohli 2 news4social -

चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहें

बता दें कि इसी के साथ भारत ने कंगारुओं को उन्हीं के मैदान में करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा है. भारत ने 72 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जमींन में ऐसा कारनाम कर दिखाया है. सिडनी टेस्ट में 193 रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा मैन ऑफ द मैच रहें, ये ही नहीं मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी उन्हीं के नाम रहा. पुजारा ने चार टेस्ट मैचों कि सीरीज में कुल 521 रन बनाए है.

india vs australia team india test series win series 2 1 create history 72 years down under record virat kohli 3 news4social -

वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडियन ने इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है. ये ऐसा पहला मौका है जब भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहा है. चार मैचों कि इस सीरीज में भारत पहले ही 2-1 से बढ़त बनाए हुए था. वहीं चौथे दिन बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा और भारत इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल रहा.

india vs australia team india test series win series 2 1 create history 72 years down under record virat kohli 4 news4social -