रोनाल्डो और मेस्सी के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री

5889

फुटबॉल विश्व भर में खेले जाने वाला सबसे लोकप्रिय खेल है |हम भारतीयों पर भी फुटबॉल का फीवर कुछ कम नहीं है ,हम इस खेल के उतने ही बड़े दीवाने है जितनी पूरी दुनिया है |भारत के ना जाने कितने ही घरों में रियल मेड्रिड और क्लब बार्सिलोना के समर्थक दो खेमों में बंट जाते है,अपने पसंदीदा क्लब को सपोर्ट करने के लिए |एक देश के एक घर में रह रहे लोग एक टीम को सपोर्ट नही कर रही ,है न ये थोड़ी अजीब बात ?हम सभी जब इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी पहन कर बैठते है तो सारे गिले -शिकवे भुला कर सिर्फ एक टीम को सपोर्ट करते है और वो टीम है भारत |

रोनाल्डो-मेस्सी के बाद छेत्री के नाम सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय गोल
लेकिन जब बात क्रिकेट के अलावा किसी और खेल की आती है तो हमारा मिजाज़ पूरा बदल जाता है |हमारा देश भारत जहाँ क्रिकेट को धर्म माना जाता है ,लेकिन लोगों को ये तक नहीं पता है कि देश की कोई राष्ट्रिय फुटबॉल टीम भी है |जहाँ एक तरफ हम रोनाल्डो और मेस्सी के लिए लड़ते है ,वहीँ दूसरी तरफ कब सुनील छेत्री का नाम कब इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के नाम के नीचे आने लग गया हमे पता भी नही चला |अब आप मेसे कुछ लोग शायद ये पुछ रहें हो कि ये सुनील छेत्री आखिर है कौन ?तो मैं आपको बता दूँ ,कि सुनील छेत्री भारत की फुटबॉल टीम के कप्तान है |और साथ ही विश्व फुटबॉल में रोनाल्डो और मेस्सी के बाद सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉलर बन गए है |

sunil chhetri 1 News4social -

सौ अंतराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय
ताइपे के खिलाफ खेले गए अपने अपने हैट-ट्रिक के बाद, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलरों की गोल-स्कोरिंग सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी के बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं| आपको बता दें भारत में इस बार इंटरकांटिनेंटल कप खेला जा रहा है | 4 जून को भारत और केन्या के बीच खेले गए मैच में सुनील छेत्री 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बन गए है |2005 में इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से ही छेत्री भारतीय फुटबॉल के पोस्टर ब्वॉय रहे है |हां ये और बात है कि हमारे देश के ही कई लोग उन्हें नहीं जानते क्योंकि वह क्रिकेट जो नहीं खेलते ,तो मजाल है कि उन्हें विराट कोहली जितनी प्रसिद्धि मिल जाए |भारत में क्रिकेट को धर्म माना जाता है और क्रिकेटर को भगवान| लोग बाकायदा उनकी पूजा भी करते है |लेकिन कुछ खेलों और खिलाडियों को तो खिलाड़ी तक होने का दर्जा नहीं मिलता, भगवान् होना तो दूर की बात है |

Sunil Chhetri Robin Singh news4social -

विश्व का तीसरा सबसे ज़्यादा गोल करने वाला खिलाडी अपने ही लोगों से कर रहा है मैच देखने की अपील भारत में क्रिकेट के अलावा बाकी खेलों की स्तिथि कैसी है ,इसका पता तब चला जब सुनील छेत्री ने केन्या के साथ खेले गए मैच के बाद सभी भारतियों से एक अपील की , सुनील ने सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली विडियो पोस्ट की जिसमे उन्होंने कहा कि ,”आप सभी का शुक्रिया जो मुंबई में वक़्त निकाल कर हमारा मैच स्टेडियम में देखने आये ,लेकिन आज में यह विडियो आपके लिए नहीं बना रहा हूँ |मेरा विडियो उन लोगो को के लिए है जो हमारा मैच देखने स्टेडियम नहीं आए,जिनका विश्वास हम पर से खत्म हो गया है और भारतीय फुटबॉल से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है, मैं आप सभी से स्टेडियम में हमारा मैच देखने के लिए अनुरोध करता हूं |मझे पता है हमारे खेल का स्तर यूरोपियन क्लब जितना ऊँचा नहीं है ,उसके आस -पास भी नहीं है लेकिन हममे उत्साह है ,चाहत है |इंटरनेट पर आलोचना करना या हमें अपशब्द कहना इसमें कोई रस नहीं है |आप स्टेडियम में आएं, हमारे सामने हमारी आलोचना करें, हम पर चिल्लाएं, हमें गालियां दें और कौन जानता है कि एक दिन हम आपको बदल सकते हैं | अपने खेल के स्तर को बदल सके शायद फिर आप हमारे लिए चियर करना शुरु कर दें” |

indian football team news4social -

हमें दोगला साबित करती है सुनील की ये अपील
अपनी इस छोटी सी क्लिप में ,छेत्री ने जो बात कही उसने तमाम भारतियों का दिल जीत लिया |लेकिन साथ ही उनकी ये अपील हमारे देश में खेलों को लेकर हो रहे दोगलेपन की कहानी भी बयान करती है |हमारे देश की वो पीढ़ी जो यूरोपीय फुटबॉल क्लब्स का फैन है उनके मुंह पर छेत्री का यह विडियो एक करारा तमाचा है|जब रियल मैड्रिड  चैंपियंस लीग के फाइनल में लिवरपूल को हराता है तो सोशल मीडिया पर लोगों ने बढ़चढ़ कर लिखते है लेकिन जब भातीय फुटबॉल टीम कुछ अच्छा करती है तो उनके बारे में कौन बात करता है ?

Sunil Chhetri news4social 1 -

सचिन -विराट आये टीम क सपोर्ट में

इस वक़्त भारतीय टीम इंटरकांटिनेंटल कप टूर्नामेंट खेलने के लिए मुंबई में है जो विश्व फुटबॉल  क्लब के मुकाबलों से कम नहीं है|लेकिन इनके लिए न तो कोई मीडिया अधिकार है, न कोई हाई प्रोफ़ाइल विज्ञापनदाता हैं | यह टूर्नामेंट भारत, ताइपे , केन्या और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है |लेकिन इससे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ये कोई क्रिकेट मैच तो है नहीं, ना ही किसी यूरोपियन क्लब का मैच जिसके बारे में हमे पता हो |छेत्री के विडियो जारी करने के बाद भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन भी छेत्री के सपोर्ट में आये | आखिर हम कब जागेंगे ?

Virat Kohli Sachin Tendulkar news4social -